जामताड़ा: चितरंजन आरपीएफ पुलिस की टीम ने ट्रेन में आईआरसीटीसी के नाम पर फर्जी वेंडर्स बहाली करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. आरपीएफ ने गिरोह के तीन सदस्यों को पकड़ा है. ये लोग ट्रेन में फर्जी आईआरसीटीसी के नाम पर सामान बेचने का काम करते थे.
ये भी पढ़ेंः महिला पेडलर के सहारे फल फूल रहा नशे का कारोबार, रांची बनती जा रही ड्रग्स की राजधानी
फर्जी वेंडर्स बहाली गिरोह का पर्दाफाशः चितरंजन आरपीएफ की टीम ने आईआरसीसी के नाम पर ट्रेन में फर्जी वेंडर्स बहाल कर सामान बेचने वाले गिरोह के एक मेनेजर सहित 2 वेंडर्स को पकड़ा है. पकड़ने के बाद सभी को रेल थाना पुलिस को सौंप दिया गया. जिस पर जीआरपी रेल थाना ने कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया. पकड़े गए लोगों का नाम उत्तम कुमार, नूर मोहम्मद और गुरुचरण पासवान बताया गया है. जो जमुई जिला के बिहार के रहने वाले बताए जा रहे हैं.
फर्जी आईआरसीटीसी का आई कार्ड और ड्रेस कोड बरामदः आरपीएफ की टीम ने पकड़े गए व्यक्ति के पास से आईआरसीटीसी का फर्जी ड्रेस कोड और आई कार्ड बरामद किया है. पुलिस द्वारा बताया गया कि सानवी टेक्नोलॉजी द्वारा फर्जी तरीके से आईआरसीटीसी का ड्रेस कोड और आई कार्ड जारी किया गया था और 8 लोगों को ट्रेन में वेंडर्स के नाम पर सामान बेचने के लिए रखा गया था. जो कि क्यूल से लेकर हावड़ा तक सामान बेचने का ट्रेन में काम करते थे. सूचना मिलने के बाद सभी पकड़े गए. सभी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. हालांकि आरपीएफ के अधिकारी कैमरे के सामने कुछ भी बोलने से इनकार कर रहे हैं. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.