बेंगलुरु : कर्नाटक के बेल्लारी जिले स्थित मडिरे गांव में एक ही परिवार के तीन लोगों की कोरोना से मौत हो गई. बताया जा रहा है कि परिवार के चार सदस्य हाल ही में कोरोना संक्रिमत हुए थे. इनमें से तीन की मौत हो गई, जबकि एक शख्स ठीक हो गया है.
मृतकों में सुनीताम्मा (45), रुद्रप्पा (56) और नंदिनी (18) का नाम शामिल हैं. हालांकि रुद्रप्पा का बेटा थिप्पेस्वामी (22) जो पहले कोरोना से संक्रमित था, अब ठीक हो गया है.
पढ़ें - कोरोना का कहर : जन्म के साथ ही मां की ममता से वंचित हुए दो मासूम
कोरोना संक्रमित सभी लोगों को बेल्लारी के विम्स अस्पताल के कोविड केयर सेंटर में भर्ती कराया गया था, जहां बिना इलाज के उनकी मौत हो गई है.