नवी मुंबई : कोरोना काल आने के बाद से ही कई परिवार आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं. ऐसे हालात के चलते कई लोग नतीजतन अपनी जिदंगी खत्म कर देने को ही एक मात्र विकल्प समझ बैठें हैं. हाल ही में एक ऐसी ही घटना महाराष्ट्र के नवी मुंबई से सामने आई है, जहां आर्थिक तंगी के चलते एक परिवार के तीन सदस्यों ने आत्महत्या कर ली.
दरअसल, यह घटना नवी मुंबई के सेक्टर 6 के वाशी में की है. जहां एक परिवार के तीन सदस्यों ने शुक्रवार रात चुहे मारने वाला जहर पीकर आत्महत्या कर ली. हालांकि उनकी जान बचाने के लिए बेहद कोशिश की गई और गंभीर हालत में उन्हें वाशी के नगर अस्पताल में अस्पताल भी भर्ती कराया गया, लेकिन दुर्भाग्यवश उन्हें बचाया नहीं जा सका.
मृतकों की पहचान मोहिनी कामवानी, दिलीप कामवानी, कांता कामवानी के रूप में हुई है. मां की मौत इलाज के दौरान शनिवार की सुबह को हुई, जबकि उनके दोनों बच्चों ने रात को दम तोड़ दिया.
पढ़ें : जिंदगी से तंग आ गए हैं...डीयू के रिटायर्ड प्रोफेसर दंपति ने लगाई फांसी
बता दें, आत्महत्या करने वाले तीनों ही सीनियर सिटीजन थे. इस संबंध में उन्होंने एक लेटर भी लिखा था.