ETV Bharat / bharat

Suicide Case in Rajasthan : बाड़मेर में एक ही परिवार के तीन सदस्यों ने की खुदकुशी, जांच में जुटी पुलिस - तीन सदस्यों के खुदकुशी करने का सनसनीखेज मामला

राजस्थान के बाड़मेर में एक ही परिवार के तीन सदस्यों के खुदकुशी करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. मरने वालों में मां-बेटे के साथ ही पुत्रवधू शामिल है. वहीं, पुलिस की प्रारंभिक जांच में पारिवारिक कलह की वजह से खुदकुशी की बात कही जा रही है.

Suicide Case in Rajasthan
Suicide Case in Rajasthan
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 1, 2023, 6:40 PM IST

बाड़मेर. जिले के चौहटन थाना क्षेत्र में एक ही परिवार के तीन सदस्यों ने खुदकुशी कर ली. घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए चौहटन अस्पताल भेज दिया, जहां फिलहाल शवों को मोर्चरी में रखा गया है. मामले में चौहटन पुलिस उपाधीक्षक सुखराम विश्नोई ने बताया कि रविवार को दोपहर के दौरान बूठ राठौड़ान के भीलों की बस्ती गांव में एक ही परिवार के तीन सदस्यों ने खुदकुशी कर ली. मरने वालों में मां-बेटे और बहू शामिल हैं.

उन्होंने बताया कि जब उक्त मामले में मृतकों के परिजनों से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि रविवार को काफी देर तक जब तीनों का कुछ पता नहीं चला तो उनकी तलाश शुरू की गई. इसी दौरान खेत के पास टांके से तीनों का शव बरामद हुआ. वहीं, आनन-फानन में घटना की सूचना पुलिस को दी गई, जिसके बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने तीनों शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए चौहटन अस्पताल भेज दिया. फिलहाल तीनों शवों को मोर्चरी में रखा गया है.

इसे भी पढ़ें - Kota Suicide Case : यूपी की रहने वाली छात्रा के खुदकुशी मामले में पिता ने कोचिंग संस्थान पर लगाए गंभीर आरोप

इधर, चौहटन थाने के सब इंस्पेक्टर नेनाराम ने बताया कि मृतकों की शिनाख्त अणछी देवी (50) पत्नी जगमालराम, बेटा हितेश (25) और पुत्रवधू लहरी देवी (23) के रूप में हुई है. प्रारंभिक जांच में पारिवारिक कलह की बात सामने आई है. हालांकि, अभी कुछ भी साफ नहीं हो पाया है. ऐसे में पूरा मामला जांच के बाद भी स्पष्ट हो पाएगा. फिलहाल पुलिस ने तीनों शवों को अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है. परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

बाड़मेर. जिले के चौहटन थाना क्षेत्र में एक ही परिवार के तीन सदस्यों ने खुदकुशी कर ली. घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए चौहटन अस्पताल भेज दिया, जहां फिलहाल शवों को मोर्चरी में रखा गया है. मामले में चौहटन पुलिस उपाधीक्षक सुखराम विश्नोई ने बताया कि रविवार को दोपहर के दौरान बूठ राठौड़ान के भीलों की बस्ती गांव में एक ही परिवार के तीन सदस्यों ने खुदकुशी कर ली. मरने वालों में मां-बेटे और बहू शामिल हैं.

उन्होंने बताया कि जब उक्त मामले में मृतकों के परिजनों से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि रविवार को काफी देर तक जब तीनों का कुछ पता नहीं चला तो उनकी तलाश शुरू की गई. इसी दौरान खेत के पास टांके से तीनों का शव बरामद हुआ. वहीं, आनन-फानन में घटना की सूचना पुलिस को दी गई, जिसके बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने तीनों शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए चौहटन अस्पताल भेज दिया. फिलहाल तीनों शवों को मोर्चरी में रखा गया है.

इसे भी पढ़ें - Kota Suicide Case : यूपी की रहने वाली छात्रा के खुदकुशी मामले में पिता ने कोचिंग संस्थान पर लगाए गंभीर आरोप

इधर, चौहटन थाने के सब इंस्पेक्टर नेनाराम ने बताया कि मृतकों की शिनाख्त अणछी देवी (50) पत्नी जगमालराम, बेटा हितेश (25) और पुत्रवधू लहरी देवी (23) के रूप में हुई है. प्रारंभिक जांच में पारिवारिक कलह की बात सामने आई है. हालांकि, अभी कुछ भी साफ नहीं हो पाया है. ऐसे में पूरा मामला जांच के बाद भी स्पष्ट हो पाएगा. फिलहाल पुलिस ने तीनों शवों को अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है. परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.