नेल्लोर (आंध्र प्रदेश) : आंध्र प्रदेश के नेल्लोर में रेलवे पुल पर ट्रेन की चपेट में आ जाने से तीन लोगों की मौत हो गई. घटना के बारे में रेलवे पुलिस ने बताया कि दो लोगों की रेल पटरियों पर ही मौत हो गई, जबकि एक महिला की पटरी से गिरकर मौत हो गई. तीनों के मृतकों की उम्र 45 से 50 साल के बीच की है. घटना की जानकारी मिलने के बाद पहुंची रेलवे व सांतपेट पुलिस ने शवों को जिला अस्पताल पहुंचाया और मृतकों के बारे में जानकारी ली. पुलिस के मुताबिक नरसापुर एक्सप्रेस के गुजरने के दौरान ये लोग ट्रेन की चपेट में आ गए जिससे इनकी मौत हो गई.
मृतकों में मुथ्यलापलेम के एक सेवानिवृत्त लेक्चरर पोलाया और उनकी पत्नी सुगुनम्मा के अलावा विजयवाड़ा के सरस्वती राव शामिल हैं. चश्मदीदों के अनुसार ये तीनों लोग ट्रेन से उतरकर रेलवे स्टेशन से पटरियों पर चल रहे थे तभी अतमकुरु बस स्टैंड के अंडर ब्रिज पर गुदुर से विजयवाड़ा जा रही नरसापुर एक्सप्रेस की चपेट में आ गए. महिला की ट्रेन की पटरी से गिरकर अंडर ब्रिज के नीचे मौत हो गई, जबकि दो लोगों की मौत ट्रैक पर ही हो गई.
इसी तरह पश्चिम बंगाल के उलुबेरिया में तेज रफ्तार लोकल ट्रेन की चपेट में आने से तीन बच्चों की मौत हो गई थी. घटना के बारे में बताया जाता है कि तीनों बच्चे स्टेशन से काफी दूर रेलवे ट्रैक पर खेल रहे थे, इसी दौरान तेज रफ्तार लोकल ट्रेन की चपेट में आने से उनकी मौत हो गई.घटना उलुबेरिया स्टेशन से कुछ दूरी पर डोम पाड़ा इलाके में हुआ. हादसे में मारे गए बच्चों की उम्र 10 से 12 साल के बीच बताई गई है. हादसे की जानकारी मिलते ही उलबेरिया थाना पुलिस समेत आरपीएफ और जीआरपी की टीम घटनास्थल पर पहुंची.
ये भी पढ़ें - पश्चिम बंगाल : उलुबेरिया में ट्रेन की चपेट में आने से तीन बच्चों की मौत