ETV Bharat / bharat

तेलंगाना के रंगा रेड्डी में सड़क हादसा, तीन लोगों की मौत - Ranga Reddy District

तेलंगाना के रंगा रेड्डी जिले के पेद्दाशापुर गांव में रविवार को राष्ट्रीय राजमार्ग 44 पर हुए सड़क हादसे में एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई.

Road accident in Ranga Reddy, Telangana
तेलंगाना के रंगा रेड्डी में सड़क हादसा
author img

By

Published : Dec 4, 2022, 8:42 PM IST

Updated : Dec 4, 2022, 10:11 PM IST

रंगा रेड्डी (तेलंगाना) : तेलंगाना के रंगा रेड्डी जिले के पेद्दाशापुर गांव में रविवार को राष्ट्रीय राजमार्ग 44 पर सड़क हादसे में एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि तीनों मृतक गोपाल, उनकी पत्नी अंजलि और बेटी स्वाति की मौके पर ही मौत हो गई.

  • Hyderabad, Telangana | Three people died in a road accident at Peddashapur village on NH 44, earlier today. Incident happened due to rash driving & negligence of the driver. Vehicle taken into custody. Further investigation is going on: Shamshad Police Inspector A Sreedhar Kumar pic.twitter.com/lyAyjsCFxR

    — ANI (@ANI) December 4, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पुलिस के मुताबिक, रविवार दोपहर करीब दो बजे एनएच 44 पर पेद्दाशापुर गांव में हादसा हुआ. बताया जा रहा है कि शादनगर से शमशाबाद जा रहे आयशर वाहन के चालक ने तेज और लापरवाही से गाड़ी चलाई. इस संबंध में शमशाबाद इंस्पेक्टर ए श्रीधर कुमार ने बताया कि हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. उन्होंने कहा कि वाहन को कब्जे में ले लिया है. आगे की जांच चल रही है.

  1. ये भी पढ़ें - ओडिशा में सड़क हादसे में चार लोगों की मौत

रंगा रेड्डी (तेलंगाना) : तेलंगाना के रंगा रेड्डी जिले के पेद्दाशापुर गांव में रविवार को राष्ट्रीय राजमार्ग 44 पर सड़क हादसे में एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि तीनों मृतक गोपाल, उनकी पत्नी अंजलि और बेटी स्वाति की मौके पर ही मौत हो गई.

  • Hyderabad, Telangana | Three people died in a road accident at Peddashapur village on NH 44, earlier today. Incident happened due to rash driving & negligence of the driver. Vehicle taken into custody. Further investigation is going on: Shamshad Police Inspector A Sreedhar Kumar pic.twitter.com/lyAyjsCFxR

    — ANI (@ANI) December 4, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पुलिस के मुताबिक, रविवार दोपहर करीब दो बजे एनएच 44 पर पेद्दाशापुर गांव में हादसा हुआ. बताया जा रहा है कि शादनगर से शमशाबाद जा रहे आयशर वाहन के चालक ने तेज और लापरवाही से गाड़ी चलाई. इस संबंध में शमशाबाद इंस्पेक्टर ए श्रीधर कुमार ने बताया कि हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. उन्होंने कहा कि वाहन को कब्जे में ले लिया है. आगे की जांच चल रही है.

  1. ये भी पढ़ें - ओडिशा में सड़क हादसे में चार लोगों की मौत
Last Updated : Dec 4, 2022, 10:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.