बीकानेर. जिला पुलिस ने रविवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए रविवार को ईरान के रहने वाले तीन विदेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है. यह तीनों बीकानेर में पिछले कई समय से फर्जी नाम से रह रहे थे और उनके वीजा की अवधि भी खत्म हो चुकी है. उनका पास से बड़ी मात्रा में अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा और नशीले पदार्थ भी बरामद किए गए हैं.
लूट की वारदात से खुली परत : बीकानेर जिला पुलिस अधीक्षक योगेश यादव ने बताया कि 2 दिन पहले नापासर थाना इलाके में एक व्यापारी से 40 हजार की लूट की वारदात हुई थी. मामले का पर्दाफाश करते हुए पुलिस इन तीनों आरोपियों तक पहुंची. पकड़े गए तीनों आरोपी राजस्थान में कई जगह ड्रग्स के व्यापार कर रहे थे. साथ ही ठगी की वारदात को अंजाम दे रहे थे. पुलिस ने इनके पास से विदेशी करेंसी भी जब्त की है, जो करीब 10 लाख रुपए हैं. पुलिस ने आरोपियों से मादक पदार्थ, विदेशी मुद्रा, कई फर्जी आईडी, फर्जी नंबर प्लेट बरामद की है.
होटल से पकड़ा : पुलिस अधीक्षक योगेश यादव ने बताया कि तीनों आरोपियों को अनाज मंडी के सामने स्थित एक होटल से गिरफ्तार किया है. उन्होंने बताया कि कई दिनों से बीकानेर सहित अन्य जिलों में इनकी ठगी के वरादातों की जानकारी मिल रही थी. कई दिनों से बीकानेर में भी इन लोगों के सक्रिय होने की जानकारी मिली थी. नापासर में हुई वारदात के बाद पुलिस ने इन आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
खत्म हो चुकी वीजा अवधि : पुलिस अधीक्षक ने बताया कि तीनों ईरानी नागरिकों की वीजा अवधि खत्म हो चुकी थी. बावजूद इसके तीनों अवैध रूप से भारत में रह रहे थे. गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपी ने सलमान उर्फ शहराम जकी पुत्र अमीर, होशियार मोहम्मन नीयां पुत्र हातम सरदस्त और अहमद जिहाईले बहले पुत्र मिर्जा मोहम्मद को गिरफ्तार किया है. उन्होंने बताया कि आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.