ETV Bharat / bharat

UP: मैनपुरी में मां की बनाई चाय पीकर 2 बच्चों और नाना की हुई मौत - ग्राम नगला में चाय पीने से दो बच्चों की मौत

यूपी के मैनपुरी में एक दर्दनाक हादसा हुआ है. यहां चाय पीने से एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत हो गई. वह

मैनपुरी में जहरीली चाय.
मैनपुरी में जहरीली चाय.
author img

By

Published : Oct 27, 2022, 4:25 PM IST

मैनपुरीः जिले में हैरतअंगेज घटना सामने आई है, जहां जहरीली चाय पीने (poisonous tea in mainpuri) से एक ही परिवार के दो मासूम बच्चों समेत तीन लोगों की मौत हो गई है. थाना औछा के ग्राम नगला कन्हई में गुरुवार की सुबह 8:00 बजे चाय पीने के बाद परिवार एवं दो रिश्तेदारों सहित 5 लोगों की हालत बिगड़ गई. जिन्हें आनन-फानन में ग्रामीणों के द्वारा जिला चिकित्सालय में लाया गया. जहां चिकित्सकों ने दो मासूमों सहित एक रिश्तेदार वृद्ध को मृत घोषित कर दिया. वहीं, दो लोग अपनी जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं.

जानकारी देती स्थानीय महिला और पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार.

स्थानीय लोगों के अनुसार ग्राम नगला कन्ही निवासी शिवनंदन पुत्र होरीलाल की पत्नी रामवती ने सुबह 8:00 बजे की समय चाय बनाई थीय रामवती ने पहले अपने पिता रविंद्र सिंह और अपने पुत्र शिवांक (7) दिव्यांश (5) के अलावा शिवनंदन और एक अन्य पड़ोस में रहने वाले रिश्तेदार सोबरन सिंह को चाय पिलाई. चाय पीते ही सभी की हालत बिगड़ गई.
चाय पीने के बाद रामवती के पिता और उसके दो मासूम बच्चों एवं पति एक अन्य रिश्तेदार हालत बिगड़ने के बाद रामवती पूरी तरह से घबरा गई और उसने तत्काल ही जोर-जोर से चिल्लाना और रोना करना शुरू कर दिया. रोने की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने सभी को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया. जहां चिकित्सकों ने रामवती के पुत्र शिवांग और दिव्यांश एवं उसके पिता रविंद्र (52) को मृत घोषित कर दिया. वहीं, जिला अस्पताल में भर्ती रामवती के पति शिवनंदन और सोबरन पुत्र जान सिंह निवासी घागऊ निवासी नारकी जनपद फिरोजाबाद अपनी जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं.

स्थानीय लोगों के अनुसार भैया दूज के अवसर पर रामवती का पिता रविंद्र सिंह बुधवार को आया हुआ था. रविंद्र के ही एक रिश्तेदार सोबरन सिंह भी उसी गांव में अन्य के घर आए हुए थे. जिनको रविंद्र ने उसे अपनी पुत्री के घर बुलाया था. इसी दौरान रामवती ने अपने पूरे परिजनों के लिए चाय बनाई थी. रामवती भैया दूज के अवसर पर वह व्रत थी इसलिए उसने चाय का सेवन नहीं किया था और नहाने धोने के लिए बाथरूम में चली गई. जब वह बाथरूम से बाहर निकली सभी की हालत देखकर और परेशान हो गई और रो-रो कर चिल्लाने लगी. एक ही परिवार में तीन की मौत के बाद रामवती सदमे में है.

अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार के मुताबिक जितने लोगों ने चाय पी वह सब इसका शिकार हो गए. पुलिस ने घटनास्थल पर चाय बनाने से जुड़े सामान को अपने कब्जे में लेकर फॉरेंसिक लैब के लिए भेज दिया है. वहीं मृतक बच्चों की मां रामवती अचेत हालत में है. उसके होश में आने के बाद जानकारी जुटाने के प्रयास पुलिस कर रही है.

ये भी पढ़ें- स्कूल में महिला रसोइया के साथ प्रिंसिपल कर रहा था रोमांस, वीडियो वायरल

मैनपुरीः जिले में हैरतअंगेज घटना सामने आई है, जहां जहरीली चाय पीने (poisonous tea in mainpuri) से एक ही परिवार के दो मासूम बच्चों समेत तीन लोगों की मौत हो गई है. थाना औछा के ग्राम नगला कन्हई में गुरुवार की सुबह 8:00 बजे चाय पीने के बाद परिवार एवं दो रिश्तेदारों सहित 5 लोगों की हालत बिगड़ गई. जिन्हें आनन-फानन में ग्रामीणों के द्वारा जिला चिकित्सालय में लाया गया. जहां चिकित्सकों ने दो मासूमों सहित एक रिश्तेदार वृद्ध को मृत घोषित कर दिया. वहीं, दो लोग अपनी जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं.

जानकारी देती स्थानीय महिला और पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार.

स्थानीय लोगों के अनुसार ग्राम नगला कन्ही निवासी शिवनंदन पुत्र होरीलाल की पत्नी रामवती ने सुबह 8:00 बजे की समय चाय बनाई थीय रामवती ने पहले अपने पिता रविंद्र सिंह और अपने पुत्र शिवांक (7) दिव्यांश (5) के अलावा शिवनंदन और एक अन्य पड़ोस में रहने वाले रिश्तेदार सोबरन सिंह को चाय पिलाई. चाय पीते ही सभी की हालत बिगड़ गई.
चाय पीने के बाद रामवती के पिता और उसके दो मासूम बच्चों एवं पति एक अन्य रिश्तेदार हालत बिगड़ने के बाद रामवती पूरी तरह से घबरा गई और उसने तत्काल ही जोर-जोर से चिल्लाना और रोना करना शुरू कर दिया. रोने की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने सभी को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया. जहां चिकित्सकों ने रामवती के पुत्र शिवांग और दिव्यांश एवं उसके पिता रविंद्र (52) को मृत घोषित कर दिया. वहीं, जिला अस्पताल में भर्ती रामवती के पति शिवनंदन और सोबरन पुत्र जान सिंह निवासी घागऊ निवासी नारकी जनपद फिरोजाबाद अपनी जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं.

स्थानीय लोगों के अनुसार भैया दूज के अवसर पर रामवती का पिता रविंद्र सिंह बुधवार को आया हुआ था. रविंद्र के ही एक रिश्तेदार सोबरन सिंह भी उसी गांव में अन्य के घर आए हुए थे. जिनको रविंद्र ने उसे अपनी पुत्री के घर बुलाया था. इसी दौरान रामवती ने अपने पूरे परिजनों के लिए चाय बनाई थी. रामवती भैया दूज के अवसर पर वह व्रत थी इसलिए उसने चाय का सेवन नहीं किया था और नहाने धोने के लिए बाथरूम में चली गई. जब वह बाथरूम से बाहर निकली सभी की हालत देखकर और परेशान हो गई और रो-रो कर चिल्लाने लगी. एक ही परिवार में तीन की मौत के बाद रामवती सदमे में है.

अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार के मुताबिक जितने लोगों ने चाय पी वह सब इसका शिकार हो गए. पुलिस ने घटनास्थल पर चाय बनाने से जुड़े सामान को अपने कब्जे में लेकर फॉरेंसिक लैब के लिए भेज दिया है. वहीं मृतक बच्चों की मां रामवती अचेत हालत में है. उसके होश में आने के बाद जानकारी जुटाने के प्रयास पुलिस कर रही है.

ये भी पढ़ें- स्कूल में महिला रसोइया के साथ प्रिंसिपल कर रहा था रोमांस, वीडियो वायरल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.