ETV Bharat / bharat

नवंबर में होनी थी शादी, फिर कुछ ऐसा हुआ कि हो गया डॉक्टर का मर्डर - कर्नाटक क्राइम न्यूज

कर्नाटक में एक डॉक्टर की हत्या कर दी गई. पुलिस ने हत्या के आरोप में डॉक्टर की प्रेमिका और उसके दोस्तों को गिरफ्तार किया है. जानिए क्या है पूरा मामला.

Tamil doctor  murdered by her lover
डॉक्टर का मर्डर
author img

By

Published : Sep 19, 2022, 6:46 PM IST

बेंगलुरु : तमिलनाडु में रहने वाले एक डॉक्टर की हत्या के आरोप में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है, जबकि एक फरार है. आरोपियों में एक लड़की भी शामिल है. पुलिस का दावा है कि वह डॉक्टर की प्रेमिका थी, जिसने अपने दोस्तों के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया है. मामला बेगुर थाना क्षेत्र के न्यू मीको लेआउट (New Mico Layout) का है.

पुलिस ने बताया कि हत्या के आरोप में प्रतिभा, उसके साथी सुशील और गौतम को गिरफ्तार कर लिया गया है और एक अन्य आरोपी सूर्या की तलाश की जा रही है. पुलिस ने बताया कि जिस व्यक्ति की हत्या हुई है उसका नाम विकास था. विकास ने अपनी चिकित्सा शिक्षा यूक्रेन में पूरी की और चेन्नई में डॉक्टर के रूप में कार्यरत थे.

आर्किटेक्ट के तौर पर काम कर रही प्रतिभा का परिचय दो साल पहले उनसे सोशल मीडिया के जरिए हुआ था. एचएसआर लेआउट कंपनी में आर्किटेक्ट के तौर पर काम कर रही प्रतिभा को भी विकास से प्यार हो गया. दोनों परिवारों ने उनके प्यार के लिए हामी भर दी थी. नवंबर में दोनों ने शादी करने की तैयारी भी की थी.

इस बीच विकास ने प्रतिभा और उसकी मां के आपत्तिजनक वीडियो रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिए. इसी बात को लेकर प्रतिभा और उसके परिवार का विकास से झगड़ा हो गया. प्रतिभा ने अपने ये बात अपने दोस्तों सुशील, गौतम और सूर्या को बताई. उन्होंने इस बारे में बात करने के लिए तीन दिन पहले विकास को बुलाया और उसके साथ मारपीट की. गंभीर रूप से घायल विकास की अस्पताल में इलाज के दौरान कल मौत हो गई.

डीसीपी सी. बाबा ने बताया कि बेगुरू थाने की पुलिस ने आरोपी प्रतिभा, सुशील व गौतम को गिरफ्तार कर लिया है और फरार अन्य आरोपित सूर्या की तलाश जारी है.

पढ़ें- पत्नी पर अश्लील फिल्म में काम करने का शक, बच्चों के सामने ही उसे मार डाला

बेंगलुरु : तमिलनाडु में रहने वाले एक डॉक्टर की हत्या के आरोप में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है, जबकि एक फरार है. आरोपियों में एक लड़की भी शामिल है. पुलिस का दावा है कि वह डॉक्टर की प्रेमिका थी, जिसने अपने दोस्तों के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया है. मामला बेगुर थाना क्षेत्र के न्यू मीको लेआउट (New Mico Layout) का है.

पुलिस ने बताया कि हत्या के आरोप में प्रतिभा, उसके साथी सुशील और गौतम को गिरफ्तार कर लिया गया है और एक अन्य आरोपी सूर्या की तलाश की जा रही है. पुलिस ने बताया कि जिस व्यक्ति की हत्या हुई है उसका नाम विकास था. विकास ने अपनी चिकित्सा शिक्षा यूक्रेन में पूरी की और चेन्नई में डॉक्टर के रूप में कार्यरत थे.

आर्किटेक्ट के तौर पर काम कर रही प्रतिभा का परिचय दो साल पहले उनसे सोशल मीडिया के जरिए हुआ था. एचएसआर लेआउट कंपनी में आर्किटेक्ट के तौर पर काम कर रही प्रतिभा को भी विकास से प्यार हो गया. दोनों परिवारों ने उनके प्यार के लिए हामी भर दी थी. नवंबर में दोनों ने शादी करने की तैयारी भी की थी.

इस बीच विकास ने प्रतिभा और उसकी मां के आपत्तिजनक वीडियो रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिए. इसी बात को लेकर प्रतिभा और उसके परिवार का विकास से झगड़ा हो गया. प्रतिभा ने अपने ये बात अपने दोस्तों सुशील, गौतम और सूर्या को बताई. उन्होंने इस बारे में बात करने के लिए तीन दिन पहले विकास को बुलाया और उसके साथ मारपीट की. गंभीर रूप से घायल विकास की अस्पताल में इलाज के दौरान कल मौत हो गई.

डीसीपी सी. बाबा ने बताया कि बेगुरू थाने की पुलिस ने आरोपी प्रतिभा, सुशील व गौतम को गिरफ्तार कर लिया है और फरार अन्य आरोपित सूर्या की तलाश जारी है.

पढ़ें- पत्नी पर अश्लील फिल्म में काम करने का शक, बच्चों के सामने ही उसे मार डाला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.