जांजगीर चांपा: एक तरफ प्रदेश में शराबबंदी नहीं हो रही है दूसरी तरफ शराब से लोगों की जान जा रही है. जांजगीर चांपा जिले के नवागढ़ थाना क्षेत्र के रोगदा गांव में 3 युवकों की मौत हो गई. आशंका जताई जा रही है कि जहरीली शराब पीने से तीनों की मौत हुई है. जांच जारी है. मृतकों में एक युवक नंदलाल कश्यप आर्मी जवान था. उसकी शादी हफ्तेभर पहले हुई थी.
जहरीली शराब से मौत की आशंका: आर्मी जवान नंदलाल कश्यप की शादी 6 मई को हुई थी. आज भोज कार्यक्रम था, लिहाजा पूरे गांव और आसपास के गांव वालों को न्योता दिया गया था. भोज के लिए सुबह से तैयारियां चल रही थी. इसी बीच सुबह 7 बजे नंदलाल, परस राम साहू, और सतीश कश्यप दाल पिसाने चक्की जा रहे थे. रास्ते में उन्होंने कोचिया से देसी शराब खरीद कर पीना शुरु किया. कुछ ही देर में एक एककर तीनों बेहोश हो गए. आसपास मौजूद लोगों ने परिजनों को इसकी सूचना दी. आनन फानन में तीनों को नवागढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. मृतकों का पोस्टमॉर्टम किया जा रहा है.
"रोगदा गांव में शराब पीने से 3 लोगों की मौत हो गई. उनका पोस्टमॉर्टम कराया जा रहा है. पुलिस, डॉक्टर और एफएसएल टीम मौके पर पहुंच गई है और जांच की जा रही है.उस दुकान से भी खाने और शराब के सैंपल लिए गए हैं. जहां से उन तीन लोगों ने शराब खरीदी थी. पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के असल कारण का पता चल पाएगा. ".- विजय अग्रवाल, एसपी, जांजगीर-चांपा
"नंदलाल कश्यप, सतीश कश्यप और परस साहू के शव का पोस्टमार्टम किया गया है. तीन डॉक्टरों की टीम ने पोस्टमार्टम किया है. अभी शॉर्ट पीएम रिपोर्ट नहीं आई है. नवागढ़ थाने में केस दर्ज किया गया है. मौत का कारण अभी स्पष्ट नहीं है. शराब बेचने वाले कोचिया हर प्रसाद के दुकान से शराब और बोतल का ढक्कन जब्त किया गया है. फॉरेंसिक एक्सपर्ट की जांच में मदद ली जा रही है. मौके से मृतक युवकों के लार के नमूने लिए गए हैं. जबकि यहां से शराब का बोतल नहीं मिला है.": अनिल कुमार सोनी, एडिशनल एसपी, जांजगीर चांपा
- Balodabazar Accident: ट्रक और पिकअप की टक्कर में 6 की मौत, सीएम ने जताया दुख
- Raipur News: रेणु जोगी अस्पताल में भर्ती, अमित जोगी ने किया दुखभरा ट्वीट
नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल पहुंचे नवागढ़: नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने नवागढ़ अस्पताल का दौरा किया है. घटना की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है. इसके साथ ही मृतकों के परिजनों को 50-50 लाख रुपये मुआवजा देने की मांग की है.
"यह बहुत ही दुखद घटना है और दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए. घटना जहरीली शराब के कारण हुई. 2018 में जब से कांग्रेस छत्तीसगढ़ में सत्ता में आई है, तब से राज्य में नकली और अवैध शराब का कारोबार फल-फूल रहा है. जिसकी वजह से तीन लोगों की मौत हो गई. भूपेश सरकार को घटना से सबक लेना चाहिए. राज्य में सरकार और प्रशासन के संरक्षण में अवैध और नकली शराब की बिक्री की जा रही है. इस घटना की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए जाने चाहिए और दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए. सीएम बघेल राज्य में अवैध शराब की बिक्री पर रोक लगाएं": नारायण चंदेल, नेता प्रतिपक्ष
तो वहीं इस घटना पर सीएम भूपेश बघेल ने कहा है कि, इस मामले की जांच करनी होगी. जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी
इससे पहले, रविवार को सीएम भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ में नशा मुक्ति अभियान की शुरुआत की थी. सीएम ने इस दौरान राज्य में शराबबंदी पर कहा कि शराबबंदी कर नशे से जंग नहीं जीती जा सकती है. क्योंकि लॉकडाउन में जब सबकुछ बंद था. उस दौरान भी लोग नशे का इंतजाम कर रहे थे. सैनिटाइजर पीने से कई लोगों की मौत हो गई थी. इसलिए नशे को अभियान चलाकर ही खत्म किया जा सकता है. सोमवार को शराब से तीन लोगों की मौत की घटना को लेकर अब प्रदेश में एक बार फिर से शराबबंदी के मुद्दे पर राजनीति तेज हो गई है. विपक्ष बघेल सरकार पर हमलावर है. अब देखना होगा कि सरकार शराबबंदी की मांग पर अब क्या फैसला लेती है.