ETV Bharat / bharat

चित्रकूट में BJP का प्रशिक्षण वर्ग शिविर आज से, सीएम योगी-राजनाथ सिंह होंगे शामिल - रक्षामंत्री राजनाथ सिंह

लोकसभा चुनाव 2024 को ध्यान में रखते हुए भारतीय जनता पार्टी ने अभी से तैयारियां शुरू कर दी है. इसी क्रम में बीजेपी संगठन को दुरुस्त करने और 2024 के लिए रणनीति बनाने के लिए 3 दिन मंथन करेगी. चित्रकूट में 29 से 31 जुलाई तक बीजेपी प्रदेश स्तरीय प्रशिक्षण आयोजित करने जा रही है. प्रशिक्षण में पार्टी संगठन और सरकार के बीच बेहतर तालमेल के लिए मंथन किया जाएगा. इसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह समेत प्रदेश सरकार के कई मंत्री शामिल होंगे.

ईटीवी भारत
चित्रकूट में BJP का प्रशिक्षण वर्ग शिविर
author img

By

Published : Jul 29, 2022, 7:39 AM IST

लखनऊ: चित्रकूट में आज से शुरू होने वाले उत्तर प्रदेश भाजपा का प्रशिक्षण वर्ग राजनीतिक मायने से बहुत ही खास हो गया है. जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने यूपी बीजेपी अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है. इसके बावजूद वे यूपी भाजपा के अध्यक्ष के तौर पर प्रशिक्षण वर्ग में भाग लेंगे. उनकी मौजदूगी में अनौपचारिक तौर पर भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष पर बातचीत होगी. प्रशिक्षण वर्ग के मंथन से अमृत या विष क्या निकलेगा यह एक बड़ा सवाल है.

भारतीय जनता पार्टी अपने मजबूत गढ़ को और मजबूत करेगी. बुंदेलखंड में हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्सप्रेसवे का लोकार्पण किया था. अब एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश के आला नेताओं का जमावड़ा चित्रकूट में लगेगा. 29 से 31 जुलाई तक चित्रकूट में भाजपा के प्रदेश प्रशिक्षण वर्ग का आयोजन किया जा रहा है. गौरतलब है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह समेत केंद्र सरकार के एक दर्जन और यूपी कैबिनेट के दोनों डिप्टी सीएम-केशव प्रसाद मौर्य और बृजेश पाठक समेत कई मंत्री शामिल होंगे. लेकिन, मजे की बात यह है कि इस प्रशिक्षण वर्ग में यूपी सरकार के राज्य मंत्रियों को न बुलाए जाने का अनुमान लगाया जा रहा है.

गौरतलब है कि 2014 के लोकसभा से लेकर 2022 के विधानसभा चुनाव तक लगातार बुंदेलखंड भारतीय जनता पार्टी के लिए मजबूत किला रहा है. इसको विपक्षी भेद नहीं सके. सभी चुनाव में भाजपा ने यहां अधिकतर सीटें जीतकर मजबूत उपस्थिति दर्ज कराई. बाद में भाजपा अब लोकसभा चुनाव 2024 को देखते हुए अभी से बुंदेलखंड में और मजबूती के साथ उतरने की तैयारी में है. इसलिए इस क्षेत्र में लगातार बड़े कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है.

चित्रकूट में पार्टी के पदाधिकारियों एवं विभाग के संयोजकों के लिए 3 दिवसीय बैठक का आयोजन किया जा रहा है. यह बैठक 29 से 31 जुलाई तक होगी. सूत्रों की मानें तो इस बैठक में प्रदेश के पदाधिकारियों के अलावा सरकार के कैबिनेट मंत्रियों को बुलाया गया है. लेकिन, इसमें राज्य मंत्रियों को नहीं बुलाया गया. हाल ही में कैबिनेट और राज्य मंत्रियों के बीच काफी खींचतान देखने को मिली थी. बैठक में सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ ही डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और डिप्टी सीएम बृजेश पाठक शामिल होंगे. पदाधिकारियों, क्षेत्रीय अध्यक्षों और जिलाध्यक्षों के साथ ही विभाग के संयोजकों को भी बुलाया गया है. कैबिनेट मंत्री भी शामिल होंगे. यही नहीं उत्तर प्रदेश के केंद्रीय मंत्री और केंद्रीय संगठन के पदाधिकारी भी आएंगे.

इसे भी पढ़ें- ब्राह्मण या OBC? कौन बनेगा यूपी बीजेपी चीफ? इन नामों पर मंथन जारी

लखनऊ: चित्रकूट में आज से शुरू होने वाले उत्तर प्रदेश भाजपा का प्रशिक्षण वर्ग राजनीतिक मायने से बहुत ही खास हो गया है. जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने यूपी बीजेपी अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है. इसके बावजूद वे यूपी भाजपा के अध्यक्ष के तौर पर प्रशिक्षण वर्ग में भाग लेंगे. उनकी मौजदूगी में अनौपचारिक तौर पर भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष पर बातचीत होगी. प्रशिक्षण वर्ग के मंथन से अमृत या विष क्या निकलेगा यह एक बड़ा सवाल है.

भारतीय जनता पार्टी अपने मजबूत गढ़ को और मजबूत करेगी. बुंदेलखंड में हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्सप्रेसवे का लोकार्पण किया था. अब एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश के आला नेताओं का जमावड़ा चित्रकूट में लगेगा. 29 से 31 जुलाई तक चित्रकूट में भाजपा के प्रदेश प्रशिक्षण वर्ग का आयोजन किया जा रहा है. गौरतलब है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह समेत केंद्र सरकार के एक दर्जन और यूपी कैबिनेट के दोनों डिप्टी सीएम-केशव प्रसाद मौर्य और बृजेश पाठक समेत कई मंत्री शामिल होंगे. लेकिन, मजे की बात यह है कि इस प्रशिक्षण वर्ग में यूपी सरकार के राज्य मंत्रियों को न बुलाए जाने का अनुमान लगाया जा रहा है.

गौरतलब है कि 2014 के लोकसभा से लेकर 2022 के विधानसभा चुनाव तक लगातार बुंदेलखंड भारतीय जनता पार्टी के लिए मजबूत किला रहा है. इसको विपक्षी भेद नहीं सके. सभी चुनाव में भाजपा ने यहां अधिकतर सीटें जीतकर मजबूत उपस्थिति दर्ज कराई. बाद में भाजपा अब लोकसभा चुनाव 2024 को देखते हुए अभी से बुंदेलखंड में और मजबूती के साथ उतरने की तैयारी में है. इसलिए इस क्षेत्र में लगातार बड़े कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है.

चित्रकूट में पार्टी के पदाधिकारियों एवं विभाग के संयोजकों के लिए 3 दिवसीय बैठक का आयोजन किया जा रहा है. यह बैठक 29 से 31 जुलाई तक होगी. सूत्रों की मानें तो इस बैठक में प्रदेश के पदाधिकारियों के अलावा सरकार के कैबिनेट मंत्रियों को बुलाया गया है. लेकिन, इसमें राज्य मंत्रियों को नहीं बुलाया गया. हाल ही में कैबिनेट और राज्य मंत्रियों के बीच काफी खींचतान देखने को मिली थी. बैठक में सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ ही डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और डिप्टी सीएम बृजेश पाठक शामिल होंगे. पदाधिकारियों, क्षेत्रीय अध्यक्षों और जिलाध्यक्षों के साथ ही विभाग के संयोजकों को भी बुलाया गया है. कैबिनेट मंत्री भी शामिल होंगे. यही नहीं उत्तर प्रदेश के केंद्रीय मंत्री और केंद्रीय संगठन के पदाधिकारी भी आएंगे.

इसे भी पढ़ें- ब्राह्मण या OBC? कौन बनेगा यूपी बीजेपी चीफ? इन नामों पर मंथन जारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.