हैदराबाद : हैदराबाद और राजन्ना सिरसिला जिलों में दो घरों में आत्महत्या की वारदात में दो महिलाओं समेत तीन बच्चों की मौत हो गई. जान गंवाने वाले तीन बच्चों में दो की उम्र महज 18 महीने की थी. इनमें से एक बच्चे को उसकी नानी ने फांसी लगाकर मार डाला, जबकि दूसरे की मां उसके साथ कूएं में कूद गई. मां के साथ कूएं में डूब कर जान गंवाने वाले तीसरे बच्चे की उम्र तीन साल थी.
पहला मामला: एक परिवार की मां और बेटी अवसाद में थी क्योंकि परिवार के बेटे की शादी नहीं हो पा रही थी. इसलिए उन्होंने आत्महत्या कर ली. दो की मौत हो गई और एक की हालत नाजुक है. घटना विनायक नगर, निजामपेट, हैदराबाद की है. ललिता (56) के दो बच्चे हैं जिनका नाम दिव्या (36) और श्रीकर (30) है. दिव्या की शादी हो गई है जिससे उसे एक बच्चा शिव कार्तिकेय (18 महीने) है. ललिता के पति उन्हें 12 साल पहले छोड़ गए थे. दिव्या हाल ही में गर्मी की छुट्टियों में अपनी मां के घर आई थी.
पढ़ें : तेलंगाना : कब्जा हटाने गए अधिकारी पर पेट्रोल छिड़क आग लगाने की कोशिश
श्रीकर की अबतक शादी नहीं हो पाई. जिसको लेकर ललिता परेशान थी. पड़ोसियों के अनुसार वह डिप्रेशन में थी. शायद इसी वजह से उन्होंने आत्महत्या करने का फैसला किया. आधी रात के बाद लगभग 2 बजे ललिता ने दिव्या के बच्चे को दुपट्टे से फांसी पर लटका दिया. बच्चे की मौत के बाद. बाद में खुद ललिता ने भी आत्महत्या कर ली. बाद में दिव्या ने भी फांसी लगाने की कोशिश की लेकिन वह सफल नहीं हो पायी. और रोने लगी. उसका भाई श्रीकर जो बगल के कमरे में सो रहा था. आवाज सुनकर जाग गया. बाद में बचुपल्ली पुलिस को बुलाया गया. पुलिस का कहना है कि प्रथम दृश्टया मामला अवसाद की वजह से आत्महत्या का लग रहा है.
पढ़ें: दुर्व्यवहार : हैदराबाद में पोकर खेलने के आरोप में तीन युवकों ने 16 बच्चों को नंगा कर पीटा
दूसरा मामला : राजन्ना सिरसिला जिले के बोयनापल्ली मंडल में एक और त्रासदी हुई. एक महिला ने अपने दो बेटों के साथ कुएं में कूदकर आत्महत्या कर ली. घटना में तीनों की मौत हो गई. बोयनापल्ली निवासी अनुषा ने इसी गांव के महेंद्र से प्रेम विवाह किया था. उनके दो बेटे गण (3 वर्ष) और मणि (18 महीने) हैं. महेंद्र आठ महीने पहले रोजगार के सिलसिले में खाड़ी देश चला गया. तब से अनुषा अपने ससुराल में रह रही थी. वहां उसका अक्सर झगड़ा होने लगा.
बुधवार की रात भी अनुषा का अपने परिवार वालों से विवाद हो गया था. जिसके बाद वह अपने दोनों पुत्रों को लेकर खेत की ओर चली गई. उसने खेत के कुएं में कूदकर आत्महत्या कर ली. आज सुबह ग्रामीणों ने शवों को कुएं में देखा. उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए नजदीकी सरकारी अस्पताल भेज दिया गया है. उनकी आत्महत्या के कारणों की जांच की जा रही है.