ETV Bharat / bharat

राजस्थानः तीन आरोपियों ने एक माह में नाबालिग से किया 6 बार गैंगरेप, दो आरोपी गिरफ्तार - rajasthan hindi news

राजस्थान के भरतपुर में किशोरी के साथ गैंगरेप का मामला (gangraped a minor girl in Bharatpur) सामने आया है. तीन आरोपियों ने एक माह में 6 बार नाबालिग के साथ गैंगरेप किया है. शर्मनाक बात ये है कि इस हैवानियत में दो युवतियों ने उसका सहयोग किया. मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. एक की तलाश जारी है.

gangraped a minor girl in Bharatpur, Three accused gangraped a minor girl
तीन आरोपियों ने एक माह में नाबालिग से किया 6 बार गैंगरेप.
author img

By

Published : Jun 4, 2022, 11:24 PM IST

भरतपुर. राजस्थान के भरतपुर शहर के मथुरा गेट थाना क्षेत्र में 16 साल की एक नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म (gangraped a minor girl in Bharatpur) करने का मामला सामने आया है. तीन आरोपियों ने एक माह में नाबालिग के साथ छह बार गैंगरेप किया. इस हैवानियत में दो युवतियों ने तीनों आरोपियों का साथ भी दिया. आरोपियों ने पीड़िता को अश्लील वीडियो और फोटो वायरल करने की धमकी भी दी. पीड़िता के आपबीती बताने पर उसकी मां ने मथुरा गेट थाने में आरोपियों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज कराया है. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया है.

एक माह में 6 बार सामूहिक दुष्कर्म
दुष्कर्म पीड़िता की मां ने दर्ज कराई रिपोर्ट में लिखा है कि 3 मई को उसकी 16 साल की बेटी ने उसे बताया कि विजय हनुमान मंदिर के पास स्थित रेस्टोरेंट में काम करने वाले मोनू, तरनव व संतोष नाम के युवक उसकी दो सहेलियों के सहयोग से बहला फुसला ले गए और पहली बार 4 मई को गलत काम किया. उन्होंने नाबालिग को नशीला पदार्थ पिलाकर सामूहिक दुष्कर्म किया और मोबाइल से अश्लील फोटो और वीडियो बना लिए.

पढ़ें. Minor girl murder: गला रेतकर 9 साल की बच्ची की हत्या, सूनी जगह पड़ा मिला शव

जब नाबालिग को होश आया तो उसे किसी को घटना के बारे में बताने पर अश्लील वीडियो फोटो सोशल मीडिया पर वायरल करने और मां को जान से मारने की धमकी दी. इससे नाबालिग डर गई और किसी को कुछ नहीं बताया. उसके बाद 7 मई, 17 मई, 27 मई को आरोपियों ने डरा धमका कर नाबालिग के साथ रेस्टोरेंट में दुष्कर्म किया. नाबालिग गर्भवती न हो इसके लिए आरोपियों ने जबरन उसे गर्भनिरोधक गोलियां भी खिलाईं.

पढ़ें. पिछले 10 दिनों से महारानी कॉलेज के बाहर अश्लील हरकतें करता था युवक, सबक सीखाने को छात्राओं ने बनाया वीडियो, आरोपी फरार

एक बार आरोपी नाबालिग को कासगंज-सोरोंजी की बस में अपने साथ ले गए और वहां भी एक होटल में ले जाकर दुष्कर्म किया और बाद में वापस भरतपुर लाकर छोड़ दिया. पीड़िता की मां ने तीनों आरोपियों मोनू, तरनव व संतोष के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत सामूहिक दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया है. मामले की जांच कर रहे सीओ सिटी सतीश वर्मा ने बताया की दुष्कर्म पीड़िता नाबालिग की मां की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत नामजद मामला दर्ज कर लिया है. मामले में दुष्कर्म पीड़िता का बोर्ड से मेडिकल करा दिया गया है. पीड़िता और उसकी मां के बयान दर्ज कर लिए गए हैं. साथ ही नामजद आरोपी मोनू और तरनव को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है. तीसरे आरोपी की भी तलाश चल रही है.

भरतपुर. राजस्थान के भरतपुर शहर के मथुरा गेट थाना क्षेत्र में 16 साल की एक नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म (gangraped a minor girl in Bharatpur) करने का मामला सामने आया है. तीन आरोपियों ने एक माह में नाबालिग के साथ छह बार गैंगरेप किया. इस हैवानियत में दो युवतियों ने तीनों आरोपियों का साथ भी दिया. आरोपियों ने पीड़िता को अश्लील वीडियो और फोटो वायरल करने की धमकी भी दी. पीड़िता के आपबीती बताने पर उसकी मां ने मथुरा गेट थाने में आरोपियों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज कराया है. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया है.

एक माह में 6 बार सामूहिक दुष्कर्म
दुष्कर्म पीड़िता की मां ने दर्ज कराई रिपोर्ट में लिखा है कि 3 मई को उसकी 16 साल की बेटी ने उसे बताया कि विजय हनुमान मंदिर के पास स्थित रेस्टोरेंट में काम करने वाले मोनू, तरनव व संतोष नाम के युवक उसकी दो सहेलियों के सहयोग से बहला फुसला ले गए और पहली बार 4 मई को गलत काम किया. उन्होंने नाबालिग को नशीला पदार्थ पिलाकर सामूहिक दुष्कर्म किया और मोबाइल से अश्लील फोटो और वीडियो बना लिए.

पढ़ें. Minor girl murder: गला रेतकर 9 साल की बच्ची की हत्या, सूनी जगह पड़ा मिला शव

जब नाबालिग को होश आया तो उसे किसी को घटना के बारे में बताने पर अश्लील वीडियो फोटो सोशल मीडिया पर वायरल करने और मां को जान से मारने की धमकी दी. इससे नाबालिग डर गई और किसी को कुछ नहीं बताया. उसके बाद 7 मई, 17 मई, 27 मई को आरोपियों ने डरा धमका कर नाबालिग के साथ रेस्टोरेंट में दुष्कर्म किया. नाबालिग गर्भवती न हो इसके लिए आरोपियों ने जबरन उसे गर्भनिरोधक गोलियां भी खिलाईं.

पढ़ें. पिछले 10 दिनों से महारानी कॉलेज के बाहर अश्लील हरकतें करता था युवक, सबक सीखाने को छात्राओं ने बनाया वीडियो, आरोपी फरार

एक बार आरोपी नाबालिग को कासगंज-सोरोंजी की बस में अपने साथ ले गए और वहां भी एक होटल में ले जाकर दुष्कर्म किया और बाद में वापस भरतपुर लाकर छोड़ दिया. पीड़िता की मां ने तीनों आरोपियों मोनू, तरनव व संतोष के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत सामूहिक दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया है. मामले की जांच कर रहे सीओ सिटी सतीश वर्मा ने बताया की दुष्कर्म पीड़िता नाबालिग की मां की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत नामजद मामला दर्ज कर लिया है. मामले में दुष्कर्म पीड़िता का बोर्ड से मेडिकल करा दिया गया है. पीड़िता और उसकी मां के बयान दर्ज कर लिए गए हैं. साथ ही नामजद आरोपी मोनू और तरनव को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है. तीसरे आरोपी की भी तलाश चल रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.