ETV Bharat / bharat

Bihar News: पटना जंक्शन को बम से उड़ाने की धमकी, अलर्ट मोड पर रेलवे पुलिस

बिहार में एक बार फिर पटना जंक्शन को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. आरपीएफ पोस्ट को जैसे ही इसकी सूचना मिली, देर रात पूरे जंक्शन को अलर्ट कर दिया गया और चप्पे-चप्पे की तलाशी ली गई.

पटना जंक्शन को बम से उड़ाने की धमकी
पटना जंक्शन को बम से उड़ाने की धमकी
author img

By

Published : May 30, 2023, 9:58 AM IST

पटनाः बिहार के पटना जंक्शन को सोमवार देर रात बम से उड़ाने की धमकी मिली है. पटना जंक्शन को बम से उड़ाने की ये धमकी एआरपी को फोन पर मिली, जिसके बाद पटना जंक्शन ने आरपीएफ पोस्ट को इसकी सूचना दी. इस खबर की सूचना मिलते ही सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मियों ने फौरन स्टेशन पर खड़ी ट्रेन की जांच के साथ-साथ प्लेटफार्म की भी जांच की. विशेष रूप से यात्रियों के बैग एंड बैगेज की जांच की गई.

ये भी पढ़ेंः Patna Railway Station: सात समंदर पार पहुंचा पोर्न वीडियो, एक्ट्रेस ने कहा- 'यह तो मेरा है'

अलर्ट मोड में आरपीएफ पोस्ट के अधिकारीः सोमवार देर रात जंक्शन को बम से उड़ाने की धमकी मिलने पर वरीय अधिकारी भी पूरी तरह से पटना जंक्शन को अलर्ट पर रखे हुए हैं. हालांकि अभी तक कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है. आरपीएफ पोस्ट का कहना है कि सूचना मिलने के साथ रेल यात्रियों से लेकर हर एक गतिविधि पर नजर रखी जा रही है. पटना जंक्शन आरपीएफ पोस्ट के सब इंस्पेक्टर विपिन चतुर्वेदी ने बताया कि डॉग स्क्वायड टीम की मदद से देर रात तमाम प्लेटफार्म, पार्सल घर, शौचालय, वेटिंग रूम की अच्छी तरह से तलाशी ली गई.

"देर रात से पटना जंक्शन की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है. आसपास और रेल परिसर तमाम जगहों पर पुलिस बल को लगा दिया गया है. पार्किंग क्षेत्र में भी खड़े वाहनों की जांच की जा रही है. प्लेटफार्म पहुंचने वाले रेल यात्रियों के बैग की भी जांच किए जा रहे है"- विपिन चतुर्वेदी, सब इंस्पेक्टर, आरपीएफ पोस्ट

पहले भी मिल चुकी है धमकीः पटना जंक्शन को बम उड़ाने की धमकी मिलने के साथ ही चप्पे-चप्पे पर अभी तक निगाह रखी जा रही है. हालांकि जंक्शन को बम से उड़ाने की धमकी की यह बात कोई नई नहीं है. कई बार बम से उड़ाने की धमकी मिल चुकी है, लेकिन हर बार सूचना मिलने के साथ ही आरपीएफ पोस्ट लगे सुरक्षाकर्मी पूरी तरह से अलर्ट मोड में जांच पड़ताल में जुट जाते हैं.

पटनाः बिहार के पटना जंक्शन को सोमवार देर रात बम से उड़ाने की धमकी मिली है. पटना जंक्शन को बम से उड़ाने की ये धमकी एआरपी को फोन पर मिली, जिसके बाद पटना जंक्शन ने आरपीएफ पोस्ट को इसकी सूचना दी. इस खबर की सूचना मिलते ही सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मियों ने फौरन स्टेशन पर खड़ी ट्रेन की जांच के साथ-साथ प्लेटफार्म की भी जांच की. विशेष रूप से यात्रियों के बैग एंड बैगेज की जांच की गई.

ये भी पढ़ेंः Patna Railway Station: सात समंदर पार पहुंचा पोर्न वीडियो, एक्ट्रेस ने कहा- 'यह तो मेरा है'

अलर्ट मोड में आरपीएफ पोस्ट के अधिकारीः सोमवार देर रात जंक्शन को बम से उड़ाने की धमकी मिलने पर वरीय अधिकारी भी पूरी तरह से पटना जंक्शन को अलर्ट पर रखे हुए हैं. हालांकि अभी तक कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है. आरपीएफ पोस्ट का कहना है कि सूचना मिलने के साथ रेल यात्रियों से लेकर हर एक गतिविधि पर नजर रखी जा रही है. पटना जंक्शन आरपीएफ पोस्ट के सब इंस्पेक्टर विपिन चतुर्वेदी ने बताया कि डॉग स्क्वायड टीम की मदद से देर रात तमाम प्लेटफार्म, पार्सल घर, शौचालय, वेटिंग रूम की अच्छी तरह से तलाशी ली गई.

"देर रात से पटना जंक्शन की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है. आसपास और रेल परिसर तमाम जगहों पर पुलिस बल को लगा दिया गया है. पार्किंग क्षेत्र में भी खड़े वाहनों की जांच की जा रही है. प्लेटफार्म पहुंचने वाले रेल यात्रियों के बैग की भी जांच किए जा रहे है"- विपिन चतुर्वेदी, सब इंस्पेक्टर, आरपीएफ पोस्ट

पहले भी मिल चुकी है धमकीः पटना जंक्शन को बम उड़ाने की धमकी मिलने के साथ ही चप्पे-चप्पे पर अभी तक निगाह रखी जा रही है. हालांकि जंक्शन को बम से उड़ाने की धमकी की यह बात कोई नई नहीं है. कई बार बम से उड़ाने की धमकी मिल चुकी है, लेकिन हर बार सूचना मिलने के साथ ही आरपीएफ पोस्ट लगे सुरक्षाकर्मी पूरी तरह से अलर्ट मोड में जांच पड़ताल में जुट जाते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.