ETV Bharat / bharat

मुंबई: मंत्रालय को आतंकवादी हमले की धमकी, आरोपी गिरफ्तार

मुंबई पुलिस ने मंत्रालय को आतंकवादी हमले की धमकी देने के आरोप में एक बुजुर्ग को गिरफ्तार किया है. धमकी देने कारणों का पता नहीं चल सका है. पुलिस पूछताछ में इसका खुलासा हो सकता है.

-threat call to Maharashtra Mantralaya mumbai police arrest a man
मंत्रालय को आतंकवादी हमले की धमकी, आरोपी बुजुर्ग गिरफ्तार
author img

By

Published : Aug 8, 2023, 2:14 PM IST

मुंबई: मंत्रालय को आतंकवादी हमले की धमकी देने एक मामले में पुलिस ने एक बुजुर्ग को गिरफ्तार किया है. आज उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा. धमकी देने के कारणों का पता नहीं चल सका है. पुलिस से मिली अधिक जानकारी के मुताबिक मंत्रालय के कंट्रोल रूम को सोमवार रात 10 बजे एक धमकी भरा फोन आया.

इस दौरान एक अज्ञात शख्स ने एक-दो दिन में आतंकी हमले की धमकी दी. पुलिस ने इस मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. मुंबई पुलिस को हाल ही में दो कॉल मिलीं जिनमें मुंबई में बम विस्फोटों की अफवाहें फैलाई गईं. इसके बाद भी मुंबई शहर में धमकियों का दौर जारी है. भीड़-भाड़ वाले स्थानों, शहर के संवेदनशील स्थानों, राज्य के मंत्रियों, पुलिस अधिकारियों को आतंकवादी हमलों की धमकियों की दी गई.

इस बीच मुंबई शहर के बेहद संवेदनशील मंत्रालय के कंट्रोल रूम में भी ऐसी ही धमकी भरी कॉल आई. कांदिवली पुलिस ने इस मामले में प्रकाश खेमानी नाम के 61 साल के शख्स को गिरफ्तार किया है. आज उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा. धमकी देने वाले शख्स ने फोन पर आतंकी हमले की सही जगह नहीं बताई थी. धमकी भरा कॉल मिलते ही इसकी जानकारी मुंबई पुलिस को दी गई. इस धमकी के मिलने के बाद मुंबई पुलिस अलर्ट हो गई.

ये भी पढ़ें- अमित शाह के पुणे दौरे के बीच मुंबई पुलिस को लोकल ट्रेन में सीरियल ब्लास्ट की धमकी, आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने धमकी भरे कॉल को ट्रेस करना शुरू किया और कांदिवली से एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया है. कॉल क्यों किया गया था ? क्या वाकई इसमें कोई सच्चाई है? मुंबई पुलिस इसकी पुष्टि कर रही है. दो दिन पहले मुंबई पुलिस को भी धमकी भरा कॉल आया था. इस समय मुंबई लोकल ट्रेन में चेन बम की धमकी दी गई. एयरपोर्ट को पहले भी बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी.

मुंबई: मंत्रालय को आतंकवादी हमले की धमकी देने एक मामले में पुलिस ने एक बुजुर्ग को गिरफ्तार किया है. आज उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा. धमकी देने के कारणों का पता नहीं चल सका है. पुलिस से मिली अधिक जानकारी के मुताबिक मंत्रालय के कंट्रोल रूम को सोमवार रात 10 बजे एक धमकी भरा फोन आया.

इस दौरान एक अज्ञात शख्स ने एक-दो दिन में आतंकी हमले की धमकी दी. पुलिस ने इस मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. मुंबई पुलिस को हाल ही में दो कॉल मिलीं जिनमें मुंबई में बम विस्फोटों की अफवाहें फैलाई गईं. इसके बाद भी मुंबई शहर में धमकियों का दौर जारी है. भीड़-भाड़ वाले स्थानों, शहर के संवेदनशील स्थानों, राज्य के मंत्रियों, पुलिस अधिकारियों को आतंकवादी हमलों की धमकियों की दी गई.

इस बीच मुंबई शहर के बेहद संवेदनशील मंत्रालय के कंट्रोल रूम में भी ऐसी ही धमकी भरी कॉल आई. कांदिवली पुलिस ने इस मामले में प्रकाश खेमानी नाम के 61 साल के शख्स को गिरफ्तार किया है. आज उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा. धमकी देने वाले शख्स ने फोन पर आतंकी हमले की सही जगह नहीं बताई थी. धमकी भरा कॉल मिलते ही इसकी जानकारी मुंबई पुलिस को दी गई. इस धमकी के मिलने के बाद मुंबई पुलिस अलर्ट हो गई.

ये भी पढ़ें- अमित शाह के पुणे दौरे के बीच मुंबई पुलिस को लोकल ट्रेन में सीरियल ब्लास्ट की धमकी, आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने धमकी भरे कॉल को ट्रेस करना शुरू किया और कांदिवली से एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया है. कॉल क्यों किया गया था ? क्या वाकई इसमें कोई सच्चाई है? मुंबई पुलिस इसकी पुष्टि कर रही है. दो दिन पहले मुंबई पुलिस को भी धमकी भरा कॉल आया था. इस समय मुंबई लोकल ट्रेन में चेन बम की धमकी दी गई. एयरपोर्ट को पहले भी बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.