ETV Bharat / bharat

Chase away Tipu lovers: टीपू सुल्तान को प्यार करने वालों को इस धरती पर नहीं रहना चाहिए: कटील

author img

By

Published : Feb 15, 2023, 10:41 PM IST

भारतीय जनता पार्टी कर्नाटक के प्रमुख नलिन कुमार कटील (BJP Karnataka chief Nalin Kateel) ने मंगलवार को कहा कि टीपू सुल्तान से प्यार करने वाले लोग यहां नहीं रह सकते क्योंकि राज्य केवल भगवान राम और हनुमान के उपासकों के लिए है.

Nalin Kumar Kateel
Chase away Tipu lovers: टीपू सुल्तान को प्यार करने वालों को इस धरती पर नहीं रहना चाहिए

कर्नाटक: भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) की कर्नाटक इकाई के अध्यक्ष नलिन कुमार कटील ने यह कहकर विवाद खड़ा कर दिया कि कोप्पल जिले में यलबुर्गा के जो लोग भगवान राम और हनुमान के भजन गाते हैं, उन्हें यहां रहना (Tipu lovers should not live on this earth) चाहिए और 18वीं सदी के मैसुरू के शासक टीपू सुल्तान को प्यार करने वालों को यहां नहीं रहना चाहिए. दरअसल, कटील मंगलवार को एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे. राज्य में करीब तीन महीने बाद विधानसभा चुनाव होना है.

उन्होंने कहा कि हम राम और आंजनेय हनुमान के भक्त हैं. हम आंजनेय का काम करते हैं. हम टीपू सुल्तान की संतान नहीं हैं. इसके बाद उन्होंने भीड़ से पूछा कि मैं यलबुर्गा की जनता से पूछना चाहता हूं कि आप आंजनेय की पूजा करते हो या टीपू सुल्तान के भजन गाते हो. क्या आप टीपू की तारीफ में गाने वालों को जंगल नहीं पहुंचाएंगे. भाजपा नेता (BJP Karnataka chief Nalin Kateel) ने कोप्पल जिले में यह बयान दिया जिसे पौराणिक मान्यताओं के अनुसार रामायण में वर्णित वानर साम्राज्य ‘किष्किंधा क्षेत्र’ माना जाता है. यह भी मान्यता है कि यह स्थान हनुमान का जन्मस्थान है.

कटील ने कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डी के शिवकुमार पर मंगलुरु कुकर विस्फोट के आरोपी मोहम्मद शारिक के प्रति सहानुभूति रखने का आरोप लगाया। शारिक पिछले साल 19 नवंबर को एक ऑटोरिक्शा में कथित कुकर बम विस्फोट में घायल हो गया था. उन्होंने आरोप लगाया कि जब शारिक को गिरफ्तार किया गया, शिवकुमार ने उसे बेगुनाह और नादान करार दिया था. कटील इस सप्ताह दूसरी बार 18वीं शताब्दी के मैसूर के राजा का जिक्र कर रहे थे, उन्होंने पहले आगामी विधानसभा चुनावों को हिंदुत्व विचारक विनायक सावरकर और टीपू सुल्तान की विचारधाराओं के बीच लड़ाई करार दिया था.

कर्नाटक: भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) की कर्नाटक इकाई के अध्यक्ष नलिन कुमार कटील ने यह कहकर विवाद खड़ा कर दिया कि कोप्पल जिले में यलबुर्गा के जो लोग भगवान राम और हनुमान के भजन गाते हैं, उन्हें यहां रहना (Tipu lovers should not live on this earth) चाहिए और 18वीं सदी के मैसुरू के शासक टीपू सुल्तान को प्यार करने वालों को यहां नहीं रहना चाहिए. दरअसल, कटील मंगलवार को एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे. राज्य में करीब तीन महीने बाद विधानसभा चुनाव होना है.

उन्होंने कहा कि हम राम और आंजनेय हनुमान के भक्त हैं. हम आंजनेय का काम करते हैं. हम टीपू सुल्तान की संतान नहीं हैं. इसके बाद उन्होंने भीड़ से पूछा कि मैं यलबुर्गा की जनता से पूछना चाहता हूं कि आप आंजनेय की पूजा करते हो या टीपू सुल्तान के भजन गाते हो. क्या आप टीपू की तारीफ में गाने वालों को जंगल नहीं पहुंचाएंगे. भाजपा नेता (BJP Karnataka chief Nalin Kateel) ने कोप्पल जिले में यह बयान दिया जिसे पौराणिक मान्यताओं के अनुसार रामायण में वर्णित वानर साम्राज्य ‘किष्किंधा क्षेत्र’ माना जाता है. यह भी मान्यता है कि यह स्थान हनुमान का जन्मस्थान है.

कटील ने कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डी के शिवकुमार पर मंगलुरु कुकर विस्फोट के आरोपी मोहम्मद शारिक के प्रति सहानुभूति रखने का आरोप लगाया। शारिक पिछले साल 19 नवंबर को एक ऑटोरिक्शा में कथित कुकर बम विस्फोट में घायल हो गया था. उन्होंने आरोप लगाया कि जब शारिक को गिरफ्तार किया गया, शिवकुमार ने उसे बेगुनाह और नादान करार दिया था. कटील इस सप्ताह दूसरी बार 18वीं शताब्दी के मैसूर के राजा का जिक्र कर रहे थे, उन्होंने पहले आगामी विधानसभा चुनावों को हिंदुत्व विचारक विनायक सावरकर और टीपू सुल्तान की विचारधाराओं के बीच लड़ाई करार दिया था.

ये भी पढ़ें: येदियुरप्पा ने किया नए कर्नाटक भाजपा अध्यक्ष नलिन कटील को सम्मानित

(PTI भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.