ETV Bharat / bharat

भारतीय नागरिकों को बांटने के लिए सत्ता का दुरुपयोग करने वाले 'असली राष्ट्र विरोधी' : सोनिया - Babasaheb Bhimrao

सोनिया गांधी ने द टेलिग्राफ में एक लेख लिखा है. आंबेडकर जयंती पर लिखे लेख में उन्होंने कहा कि भारतीय नागरिकों को एक दूसरे के खिलाफ खड़ा करने और नफरत का माहौल पैदा करने से बंधुता का भी क्षरण हुआ है. इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि शुक्र है कि सत्ता के प्रयासों के बावजूद भारतीय नागरिकों में बंधुता की भावना की जड़ें गहरी हैं.

Sonia Gandhi
सोनिया गांधी की फाइल फोटो
author img

By

Published : Apr 14, 2023, 12:22 PM IST

नई दिल्ली : कांग्रेस संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी ने बाबासाहेब भीमराव आंबेडकर की जयंती पर शुक्रवार को केंद्र सरकार पर तीखा प्रहार किया. आरोप लगाया कि सत्ता का दुरुपयोग और संवैधानिक संस्थाओं को नष्ट किया जा रहा है. उन्होंने यह दावा भी किया कि भारतीय नागरिकों को धर्म, जाति, भाषा और लिंग के आधार पर बांटने एवं उन्हें एक दूसरे के खिलाफ खड़ा करने के लिए सत्ता का दुरुपयोग करने वाले 'असली राष्ट्र विरोधी' हैं. कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष ने लोगों का आह्वान किया कि वे 'सुनियोजित ढंग से हो रहे हमले' से संविधान को बचाने के लिए कदम बढ़ाएं.

Sonia Gandhi
'द टेलीग्राफ' में प्रकाशित सोनिया गांधी का लेख.

पढ़ें : J&K Girl's wish to PM Modi : कठुआ की सीरत ने पीएम मोदी से कहा- आप सबकी सुनते हो, मेरी भी सुन लो

आंबेडकर जयंती पर समाचार पत्र 'द टेलीग्राफ' में लिखे एक लेख में सोनिया गांधी ने कहा कि आज हम बाबासाहेब की विरासत का सम्मान करते हैं. इसके साथ ही हमें उनकी उस चेतावनी को भी याद रखना होगा कि संविधान की सफलता उन लोगों के व्यवहार पर निर्भर करती है. जिन्हें शासन करने का उत्तरदायित्व मिला है. उन्होंने आरोप लगाया कि मौजूदा सरकार सत्ता का दुरुपयोग, संविधान को नष्ट कर रही है तथा न्याय, स्वतंत्रता, समता और बंधुता की बुनियादों को कमजोर कर रही है.

पढ़ें : Corona In India: लगातार जारी है कोरोना का कोहराम, आज दर्ज हुए 11 हजार से ज्यादा केस

कांग्रेस संसदीय दल की प्रमुख ने यह आरोप भी लगाया कि लोगों के अधिकारों की रक्षा करने के बजाय उन्हें प्रताड़ित करने के लिए सत्ता दुरुपयोग किया जा रहा जिससे स्वतंत्रता को खतरा पैदा हुआ है तथा 'चुनिंदा मित्रों को फायदा पहुंचाने वाले व्यवहार' से समता की बुनियाद को आघात लगा है. उन्होंने दावा किया कि भारतीय नागरिकों को एक दूसरे के खिलाफ खड़ा करने और नफरत का माहौल पैदा करने से बंधुता का भी क्षरण हुआ है तथा सतत अभियान के जरिये न्यायपालिका पर दबाव बनाकर अन्याय बढ़ाया जा रहा है.

पढ़ें : Karnataka Elections 2023 : टिकट चाहने वालों ने बीजेपी के खिलाफ बगावत का झंडा बुलंद किया

सोनिया गांधी ने कहा कि अपने आखिरी भाषण में डॉक्टर आंबेडकर ने जाति व्यवस्था को बंधुता की बुनियाद पर हमला बताया था और इसे राष्ट्र विरोधी करार दिया था. उन्होंने आरोप लगाया कि आज असली राष्ट्र विरोधी वह लोग हैं जो भारतीय नागरिकों को धर्म, जाति, भाषा और लिंग के आधार पर बांटने के लिए सत्ता का दुरुपयोग कर रहे हैं. सोनिया गांधी ने कहा कि शुक्र है कि सत्ता के प्रयासों के बावजूद भारतीय नागरिकों में बंधुता की भावना की जड़ें गहरी हैं.

पढ़ें : Mohan Bhagwat in Ahmedabad: आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत आज अहमदाबाद में स्वयंसेवकों को संबोधित करेंगे

(पीटीआई-भाषा)

नई दिल्ली : कांग्रेस संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी ने बाबासाहेब भीमराव आंबेडकर की जयंती पर शुक्रवार को केंद्र सरकार पर तीखा प्रहार किया. आरोप लगाया कि सत्ता का दुरुपयोग और संवैधानिक संस्थाओं को नष्ट किया जा रहा है. उन्होंने यह दावा भी किया कि भारतीय नागरिकों को धर्म, जाति, भाषा और लिंग के आधार पर बांटने एवं उन्हें एक दूसरे के खिलाफ खड़ा करने के लिए सत्ता का दुरुपयोग करने वाले 'असली राष्ट्र विरोधी' हैं. कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष ने लोगों का आह्वान किया कि वे 'सुनियोजित ढंग से हो रहे हमले' से संविधान को बचाने के लिए कदम बढ़ाएं.

Sonia Gandhi
'द टेलीग्राफ' में प्रकाशित सोनिया गांधी का लेख.

पढ़ें : J&K Girl's wish to PM Modi : कठुआ की सीरत ने पीएम मोदी से कहा- आप सबकी सुनते हो, मेरी भी सुन लो

आंबेडकर जयंती पर समाचार पत्र 'द टेलीग्राफ' में लिखे एक लेख में सोनिया गांधी ने कहा कि आज हम बाबासाहेब की विरासत का सम्मान करते हैं. इसके साथ ही हमें उनकी उस चेतावनी को भी याद रखना होगा कि संविधान की सफलता उन लोगों के व्यवहार पर निर्भर करती है. जिन्हें शासन करने का उत्तरदायित्व मिला है. उन्होंने आरोप लगाया कि मौजूदा सरकार सत्ता का दुरुपयोग, संविधान को नष्ट कर रही है तथा न्याय, स्वतंत्रता, समता और बंधुता की बुनियादों को कमजोर कर रही है.

पढ़ें : Corona In India: लगातार जारी है कोरोना का कोहराम, आज दर्ज हुए 11 हजार से ज्यादा केस

कांग्रेस संसदीय दल की प्रमुख ने यह आरोप भी लगाया कि लोगों के अधिकारों की रक्षा करने के बजाय उन्हें प्रताड़ित करने के लिए सत्ता दुरुपयोग किया जा रहा जिससे स्वतंत्रता को खतरा पैदा हुआ है तथा 'चुनिंदा मित्रों को फायदा पहुंचाने वाले व्यवहार' से समता की बुनियाद को आघात लगा है. उन्होंने दावा किया कि भारतीय नागरिकों को एक दूसरे के खिलाफ खड़ा करने और नफरत का माहौल पैदा करने से बंधुता का भी क्षरण हुआ है तथा सतत अभियान के जरिये न्यायपालिका पर दबाव बनाकर अन्याय बढ़ाया जा रहा है.

पढ़ें : Karnataka Elections 2023 : टिकट चाहने वालों ने बीजेपी के खिलाफ बगावत का झंडा बुलंद किया

सोनिया गांधी ने कहा कि अपने आखिरी भाषण में डॉक्टर आंबेडकर ने जाति व्यवस्था को बंधुता की बुनियाद पर हमला बताया था और इसे राष्ट्र विरोधी करार दिया था. उन्होंने आरोप लगाया कि आज असली राष्ट्र विरोधी वह लोग हैं जो भारतीय नागरिकों को धर्म, जाति, भाषा और लिंग के आधार पर बांटने के लिए सत्ता का दुरुपयोग कर रहे हैं. सोनिया गांधी ने कहा कि शुक्र है कि सत्ता के प्रयासों के बावजूद भारतीय नागरिकों में बंधुता की भावना की जड़ें गहरी हैं.

पढ़ें : Mohan Bhagwat in Ahmedabad: आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत आज अहमदाबाद में स्वयंसेवकों को संबोधित करेंगे

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.