ETV Bharat / bharat

प.बंगाल: टीएमसी नेता मदन मित्रा के बिगड़े बोल, कहा- सिर्फ दस मिनट में सिखा सकते हैं सबक - बीजेपी नेता राहुल सिन्हा

बीते दिनों पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के विरोध मार्च के दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं की पुलिस के साथ झड़प हो गई थी. इस मुद्दे पर अब तृणमूल कांग्रेस (Trinamool Congress) के नेता मदन मित्रा ने एक टिप्पणी करके नया विवाद छेड़ दिया है.

टीएमसी नेता मदन मित्रा
टीएमसी नेता मदन मित्रा
author img

By

Published : Sep 19, 2022, 1:58 PM IST

कोलकाता: तृणमूल कांग्रेस (Trinamool Congress) नेता मदन मित्रा ने रविवार को यह टिप्पणी कर विवाद छेड़ दिया कि 'पश्चिम बंगाल सचिवालय तक भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के मार्च के दौरान हिंसा और पुलिस पर हमलों में शामिल लोगों को सिर्फ दस मिनट में सबक सिखाया जा सकता है.’ हालांकि साथ ही राज्य के पूर्व मंत्री मदन मित्रा ने यह भी कहा कि टीएमसी भाजपा की ‘विघटनकारी नीतियों’ के प्रतिशोध में इस तरह की कार्रवाई के पक्ष में नहीं है.

मित्रा ने कहा कि वह केवल भाजपा को यह बताना चाहते हैं कि ‘टीएमसी क्या कर सकती है, लेकिन उस हद तक नहीं जाएगी.’ वहीं दूसरी ओर भाजपा के वरिष्ठ नेता राहुल सिन्हा ने पलटवार करते हुए कहा कि 'टीएमसी नेता लगातार खतरनाक टिप्पणियां कर रहे हैं और उन्होंने लोगों का समर्थन खो दिया है.' विधायक मित्रा ने अपने कमरहाटी निर्वाचन क्षेत्र में एक जनसभा में कहा कि ‘अगर पार्टी के शीर्ष स्तर से निर्देश मिले तो गुंडागर्दी और तोड़फोड़ करने, सरकारी संपत्तियों को नुकसान पहुंचाने और टीएमसी तथा प्रशासन को धमकी देने वालों को पीटने में दस मिनट से ज्यादा समय नहीं लगेगा.’

पढ़ें: भाजपा में शामिल होने से पूर्व पंजाब के पूर्व सीएम अमरिंदर सिंह ने की नड्डा से मुलाकात

जिसके बाद राहुल सिन्हा ने मित्रा पर पलटवार करते हुए कहा कि ‘टीएमसी नेता लगातार खतरनाक टिप्पणियां कर रहे हैं, क्योंकि वे आम लोगों का समर्थन खो रहे हैं. हम विपक्ष को डराने के लिए इन नेताओं द्वारा की जाने वाली ऐसी और टिप्पणियां देखेंगे. लेकिन टीएमसी के दिन गिने-चुने बचे हैं.’ इसके अलावा टीएमसी सांसद शांतनु सेन ने कहा कि 'भाजपा को बंगाल के लोगों का कोई समर्थन नहीं है, इसलिए सिन्हा जैसे नेताओं की टिप्पणियों को महत्व नहीं दिया जाना चाहिए.'

गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल के राज्य सचिवालय ‘नबन्ना’ तक विरोध मार्च के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं की पुलिस के साथ झड़प के चलते कोलकाता और हावड़ा जिले के कुछ हिस्से गत मंगलवार को संघर्ष के मैदान में तब्दील हो गए थे.

(पीटीआई-भाषा)

कोलकाता: तृणमूल कांग्रेस (Trinamool Congress) नेता मदन मित्रा ने रविवार को यह टिप्पणी कर विवाद छेड़ दिया कि 'पश्चिम बंगाल सचिवालय तक भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के मार्च के दौरान हिंसा और पुलिस पर हमलों में शामिल लोगों को सिर्फ दस मिनट में सबक सिखाया जा सकता है.’ हालांकि साथ ही राज्य के पूर्व मंत्री मदन मित्रा ने यह भी कहा कि टीएमसी भाजपा की ‘विघटनकारी नीतियों’ के प्रतिशोध में इस तरह की कार्रवाई के पक्ष में नहीं है.

मित्रा ने कहा कि वह केवल भाजपा को यह बताना चाहते हैं कि ‘टीएमसी क्या कर सकती है, लेकिन उस हद तक नहीं जाएगी.’ वहीं दूसरी ओर भाजपा के वरिष्ठ नेता राहुल सिन्हा ने पलटवार करते हुए कहा कि 'टीएमसी नेता लगातार खतरनाक टिप्पणियां कर रहे हैं और उन्होंने लोगों का समर्थन खो दिया है.' विधायक मित्रा ने अपने कमरहाटी निर्वाचन क्षेत्र में एक जनसभा में कहा कि ‘अगर पार्टी के शीर्ष स्तर से निर्देश मिले तो गुंडागर्दी और तोड़फोड़ करने, सरकारी संपत्तियों को नुकसान पहुंचाने और टीएमसी तथा प्रशासन को धमकी देने वालों को पीटने में दस मिनट से ज्यादा समय नहीं लगेगा.’

पढ़ें: भाजपा में शामिल होने से पूर्व पंजाब के पूर्व सीएम अमरिंदर सिंह ने की नड्डा से मुलाकात

जिसके बाद राहुल सिन्हा ने मित्रा पर पलटवार करते हुए कहा कि ‘टीएमसी नेता लगातार खतरनाक टिप्पणियां कर रहे हैं, क्योंकि वे आम लोगों का समर्थन खो रहे हैं. हम विपक्ष को डराने के लिए इन नेताओं द्वारा की जाने वाली ऐसी और टिप्पणियां देखेंगे. लेकिन टीएमसी के दिन गिने-चुने बचे हैं.’ इसके अलावा टीएमसी सांसद शांतनु सेन ने कहा कि 'भाजपा को बंगाल के लोगों का कोई समर्थन नहीं है, इसलिए सिन्हा जैसे नेताओं की टिप्पणियों को महत्व नहीं दिया जाना चाहिए.'

गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल के राज्य सचिवालय ‘नबन्ना’ तक विरोध मार्च के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं की पुलिस के साथ झड़प के चलते कोलकाता और हावड़ा जिले के कुछ हिस्से गत मंगलवार को संघर्ष के मैदान में तब्दील हो गए थे.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.