ETV Bharat / bharat

भगवान विष्णु के स्नान के लिए पांच घंटे बंद रहा केरल एयरपोर्ट - पद्मनाभ स्वामी मंदिर की परंपरा

तिरुवनंतपुरम अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट (Thiruvananthapurm airport) ने भगवान विष्णु को स्नान कराने के लिए रनवे से गुजरने वाले जुलूस अरट्टू की वजह से मंगलवार को पांच घंटे के लिए अपनी उड़ान सेवाओं को रोका था.

Thiruvananthapurm airport
तिरुवनंतपुरम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा
author img

By

Published : Nov 2, 2022, 3:29 PM IST

Updated : Nov 2, 2022, 3:36 PM IST

तिरुवनंतपुरम : तिरुवनंतपुरम अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट (Thiruvananthapurm airport) ने 'भगवान विष्णु को स्नान कराने' के लिए रनवे से गुजरने वाले जुलूस 'अरट्टू' के कारण मंगलवार दोपहर को पांच घंटे के लिए अपनी उड़ान सेवाओं को रोका. एयरपोर्ट मशहूर पद्मनाभ स्वामी मंदिर की सदियों पुरानी इस परंपरा के लिए हर साल दो बार अपनी उड़ानों के कार्यक्रम में परिवर्तन करता है. मंदिर का यह जुलूस यहां रनवे के पास से गुजरता है.

मंदिर के 'अरट्टू' जुलूस के साथ ही मंगलवार को अलपसी उत्सव संपन्न हो गया. हवाई अड्डा प्राधिकारियों ने यहां बताया कि उड़ान सेवाएं शाम चार बजे से रात नौ बजे तक पांच घंटे के लिए निलंबित रहीं. हवाई अड्डे के सूत्रों ने यहां बताया कि तिरुवनंतपुरम अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर इंडिगो, एयर इंडिया एक्सप्रेस और एयर अरबिया सहित प्रमुख विमान वाहकों की कम से कम 10 उड़ानें रद्द कर दी गईं क्योंकि सेवाएं शाम चार बजे से रात नौ बजे तक ठप रहीं. इस परंपरा के लिए हवाई अड्डे को बंद करने की यह प्रथा दशकों से चली आ रही है और पिछले साल अडाणी समूह द्वारा इस हवाई अड्डे का प्रबंधन अपने हाथ में लेने के बावजूद भी यह रुकी नहीं है.

हवाई अड्डा प्रबंधन ने यहां एक बयान में कहा था कि 'अलपसी अरट्टू जुलूस के तिरुवनंतपुरम अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के रनवे से गुजरने के लिए श्री पद्मनाभ स्वामी मंदिर की सदियों पुरानी परंपरा के सुचारू संचालन के वास्ते उड़ान सेवाएं एक नवंबर 2022 को शाम चार बजे से रात नौ बजे तक स्थगित रहेंगी.’' इस दौरान घरेलू तथा अंतरराष्ट्रीय उड़ान सेवाओं के कार्यक्रम में बदलाव किया गया है. हवाई अड्डे के एक सूत्र ने बताया कि कम से कम 10 उड़ानों के कार्यक्रम में बदलाव किया गया.

सूत्र ने कहा, 'रनवे के समीप अरट्टू मंडपम है जहां मंदिर की प्रतिमाओं को जुलूस के दौरान एक रस्म के तौर पर कुछ देर के लिए रखा जाता है. हम पूरी पवित्रता के साथ यह निभा रहे हैं. हम पारंपरिक जुलूस के लिए व्यवस्था कर रहे हैं. विमानन कंपनियां भी पूरा सहयोग दे रही हैं.' मंदिर की परंपरा के अनुसार, मंदिर के देवताओं की प्रतिमाओं को साल में दो बार स्नान के लिए समुद्र में ले जाया जाता है जो हवाई अड्डे के पीछे है. 1992 में हवाई अड्डे के बनने से पहले से ही यह जुलूस इसी मार्ग से गुजरता रहा है.

ये भी पढ़ें - सिक्किम के पाक्योंग हवाई अड्डा से स्पाइसजेट ने 30 अक्टूबर से सेवाएं बंद की

(पीटीआई-भाषा)

तिरुवनंतपुरम : तिरुवनंतपुरम अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट (Thiruvananthapurm airport) ने 'भगवान विष्णु को स्नान कराने' के लिए रनवे से गुजरने वाले जुलूस 'अरट्टू' के कारण मंगलवार दोपहर को पांच घंटे के लिए अपनी उड़ान सेवाओं को रोका. एयरपोर्ट मशहूर पद्मनाभ स्वामी मंदिर की सदियों पुरानी इस परंपरा के लिए हर साल दो बार अपनी उड़ानों के कार्यक्रम में परिवर्तन करता है. मंदिर का यह जुलूस यहां रनवे के पास से गुजरता है.

मंदिर के 'अरट्टू' जुलूस के साथ ही मंगलवार को अलपसी उत्सव संपन्न हो गया. हवाई अड्डा प्राधिकारियों ने यहां बताया कि उड़ान सेवाएं शाम चार बजे से रात नौ बजे तक पांच घंटे के लिए निलंबित रहीं. हवाई अड्डे के सूत्रों ने यहां बताया कि तिरुवनंतपुरम अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर इंडिगो, एयर इंडिया एक्सप्रेस और एयर अरबिया सहित प्रमुख विमान वाहकों की कम से कम 10 उड़ानें रद्द कर दी गईं क्योंकि सेवाएं शाम चार बजे से रात नौ बजे तक ठप रहीं. इस परंपरा के लिए हवाई अड्डे को बंद करने की यह प्रथा दशकों से चली आ रही है और पिछले साल अडाणी समूह द्वारा इस हवाई अड्डे का प्रबंधन अपने हाथ में लेने के बावजूद भी यह रुकी नहीं है.

हवाई अड्डा प्रबंधन ने यहां एक बयान में कहा था कि 'अलपसी अरट्टू जुलूस के तिरुवनंतपुरम अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के रनवे से गुजरने के लिए श्री पद्मनाभ स्वामी मंदिर की सदियों पुरानी परंपरा के सुचारू संचालन के वास्ते उड़ान सेवाएं एक नवंबर 2022 को शाम चार बजे से रात नौ बजे तक स्थगित रहेंगी.’' इस दौरान घरेलू तथा अंतरराष्ट्रीय उड़ान सेवाओं के कार्यक्रम में बदलाव किया गया है. हवाई अड्डे के एक सूत्र ने बताया कि कम से कम 10 उड़ानों के कार्यक्रम में बदलाव किया गया.

सूत्र ने कहा, 'रनवे के समीप अरट्टू मंडपम है जहां मंदिर की प्रतिमाओं को जुलूस के दौरान एक रस्म के तौर पर कुछ देर के लिए रखा जाता है. हम पूरी पवित्रता के साथ यह निभा रहे हैं. हम पारंपरिक जुलूस के लिए व्यवस्था कर रहे हैं. विमानन कंपनियां भी पूरा सहयोग दे रही हैं.' मंदिर की परंपरा के अनुसार, मंदिर के देवताओं की प्रतिमाओं को साल में दो बार स्नान के लिए समुद्र में ले जाया जाता है जो हवाई अड्डे के पीछे है. 1992 में हवाई अड्डे के बनने से पहले से ही यह जुलूस इसी मार्ग से गुजरता रहा है.

ये भी पढ़ें - सिक्किम के पाक्योंग हवाई अड्डा से स्पाइसजेट ने 30 अक्टूबर से सेवाएं बंद की

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Nov 2, 2022, 3:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.