ETV Bharat / bharat

राजस्थान में कांगनी का आटा खाने से 35 लोग फूड प्वॉइजनिंग के शिकार - Food Poisoning की ताजा खबरें

राजस्थान में 35 लोग फूड प्वॉइजनिंग के शिकार हुए हैं. दरअसल उदयपुर में सोमवार को निर्जला एकादशी (Nirjala Ekadashi) के दिन व्रत में खाया जाने वाला आटा (कांगनी) का सेवन करने से करीब 35 लोगों की तबीयत बिगड़ गई. सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

35 लोग फूड प्वॉइजनिंग के शिकार
35 लोग फूड प्वॉइजनिंग के शिकार
author img

By

Published : Jun 22, 2021, 8:31 AM IST

उदयपुर : शहर में फूड प्वॉइजनिंग (Food Poisoning) के कारण करीब 35 लोगों की तबीयत अचानक खराब हो गई, जिन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. दरअसल, इन लोगों ने निर्जला एकादशी व्रत पर कांगनी के आटे का सेवन किया था.

जानकारी के मुताबिक, निर्जला एकादशी के अवसर पर सोमवार को लोगों ने निर्जल रहकर व्रत किया. बताया जा रहा है कि इसी बीच कई लोगों ने कांगनी (व्रत में खाया जाने वाला आटा) का सेवन कर लिया. इसके बाद करीब 35 लोगों की तबीयत खराब हो गई. इनमें से अधिकतर लोग शहर के जगदीश चौक इलाके के निवासी हैं.

इन लोगों को महाराणा भोपाल अस्पताल (Maharana Bhopal Hospital) में भर्ती कराया गया है. जहां सभी का इलाज जारी है.

पढ़ें- भौम प्रदोष व्रत : जानें शुभ मुहूर्त और पूजन विधि

फिलहाल, पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम मामले की जांच में जुटी है. इस घटनाक्रम को लेकर किसी भी आला अधिकारी का बयान अभी तक सामने नहीं आया है.

उदयपुर : शहर में फूड प्वॉइजनिंग (Food Poisoning) के कारण करीब 35 लोगों की तबीयत अचानक खराब हो गई, जिन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. दरअसल, इन लोगों ने निर्जला एकादशी व्रत पर कांगनी के आटे का सेवन किया था.

जानकारी के मुताबिक, निर्जला एकादशी के अवसर पर सोमवार को लोगों ने निर्जल रहकर व्रत किया. बताया जा रहा है कि इसी बीच कई लोगों ने कांगनी (व्रत में खाया जाने वाला आटा) का सेवन कर लिया. इसके बाद करीब 35 लोगों की तबीयत खराब हो गई. इनमें से अधिकतर लोग शहर के जगदीश चौक इलाके के निवासी हैं.

इन लोगों को महाराणा भोपाल अस्पताल (Maharana Bhopal Hospital) में भर्ती कराया गया है. जहां सभी का इलाज जारी है.

पढ़ें- भौम प्रदोष व्रत : जानें शुभ मुहूर्त और पूजन विधि

फिलहाल, पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम मामले की जांच में जुटी है. इस घटनाक्रम को लेकर किसी भी आला अधिकारी का बयान अभी तक सामने नहीं आया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.