ETV Bharat / bharat

Srinagar G-20 meeting: जम्मू कश्मीर में जी-20 टूरिज्म वर्किंग ग्रुप की बैठक का आज आखिरी दिन

जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में जी-20 शिखर सम्मेलन का आज आखिरी दिन है. तीन दिवसीय इस सम्मेलन के पहले दो दिनों में पर्यटन को बढ़ावा देने को लेकर अहम चर्चाएं हुई.

Third-day of third G20 Tourism Working Group meeting in Srinagar jammu kashmir
जम्मू कश्मीर में जी-20 टूरिज्म वर्किंग ग्रुप की बैठक का आखिरी दिन आज
author img

By

Published : May 24, 2023, 10:18 AM IST

श्रीनगर: जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में जी-20 देशों के पर्यटन समूह की तीसरी बैठक का आज अंतिम दिन है. आज भी पर्यटन उद्योग को बढ़ावा देने को लेकर कई अहम मुद्दों पर चर्चा होगी. पिछले दो दिनों के दौरान पर्यटन उद्योग को नई ऊंचाइयों पर ले जाने को लेकर विभिन्न देशों के प्रतिनिधियों ने अपनी बातें रखी. पिछले दो दिनों की बैठक पूरी तरह से सफल रही.

जम्मू कश्मीर के गवर्नर मनोज सिन्हा ने मंगलवार को बैठक को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने जम्मू कश्मीर में पर्यटन को बढ़ावा देने के बारे में सरकार की योजनाओं की जानकारी दी. साथ ही उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर पाकिस्तान द्वारा प्रायोजित आतंकवाद का पीड़ित रहा है. हालांकि, उन्होंने कहा कि अब यहां विकास की बयार बह रही है. उन्होंने कहा कि अब यहां विकास की असीम संभावनाएं हैं. पीएम मोदी के शासन काल में यहां अन्याय, शोषण और भेदभाव पूरी तरह से समाप्त हो गई.

वहीं, भारत के शेरपा अमिताभ कांत ने केंद्र शासित प्रदेश में पर्यटन की संभावनाओं पर चर्चा की. उन्होंने कहा कि कश्मीर की वादी में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं. उन्होंने पर्यटन से जुड़े फिल्म उद्दोग के बारे में चर्चा करते हुए कहा कि यह फिल्मों की शूटिंग के लिए सबसे बेहतरीन जगह है. उन्होंने यहां फिल्माई गई चर्चित फिल्मों में शामिल 'कश्मीर की कली', 'बॉबी' का जिक्र किया.

ये भी पढ़ें- LG मनोज सिन्हा बोले- जम्मू-कश्मीर में विकास के चलते अलग-थलग पड़ा आतंकवादी तंत्र

इससे पहले केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने जम्मू कश्मीर के बदलते परिदृश्य को उजागर किया. उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि केंद्र शासित प्रदेश पूरी तरह से बदल चुका है और यह अन्य राज्यों की तरह प्रगति की ओर अग्रसर है. बता दें कि चीन, तुर्की, सऊदी अरब, मिस्र और इंडोनेशिया की ओर से इस बैठक का बहिष्कार किया गया.

श्रीनगर: जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में जी-20 देशों के पर्यटन समूह की तीसरी बैठक का आज अंतिम दिन है. आज भी पर्यटन उद्योग को बढ़ावा देने को लेकर कई अहम मुद्दों पर चर्चा होगी. पिछले दो दिनों के दौरान पर्यटन उद्योग को नई ऊंचाइयों पर ले जाने को लेकर विभिन्न देशों के प्रतिनिधियों ने अपनी बातें रखी. पिछले दो दिनों की बैठक पूरी तरह से सफल रही.

जम्मू कश्मीर के गवर्नर मनोज सिन्हा ने मंगलवार को बैठक को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने जम्मू कश्मीर में पर्यटन को बढ़ावा देने के बारे में सरकार की योजनाओं की जानकारी दी. साथ ही उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर पाकिस्तान द्वारा प्रायोजित आतंकवाद का पीड़ित रहा है. हालांकि, उन्होंने कहा कि अब यहां विकास की बयार बह रही है. उन्होंने कहा कि अब यहां विकास की असीम संभावनाएं हैं. पीएम मोदी के शासन काल में यहां अन्याय, शोषण और भेदभाव पूरी तरह से समाप्त हो गई.

वहीं, भारत के शेरपा अमिताभ कांत ने केंद्र शासित प्रदेश में पर्यटन की संभावनाओं पर चर्चा की. उन्होंने कहा कि कश्मीर की वादी में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं. उन्होंने पर्यटन से जुड़े फिल्म उद्दोग के बारे में चर्चा करते हुए कहा कि यह फिल्मों की शूटिंग के लिए सबसे बेहतरीन जगह है. उन्होंने यहां फिल्माई गई चर्चित फिल्मों में शामिल 'कश्मीर की कली', 'बॉबी' का जिक्र किया.

ये भी पढ़ें- LG मनोज सिन्हा बोले- जम्मू-कश्मीर में विकास के चलते अलग-थलग पड़ा आतंकवादी तंत्र

इससे पहले केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने जम्मू कश्मीर के बदलते परिदृश्य को उजागर किया. उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि केंद्र शासित प्रदेश पूरी तरह से बदल चुका है और यह अन्य राज्यों की तरह प्रगति की ओर अग्रसर है. बता दें कि चीन, तुर्की, सऊदी अरब, मिस्र और इंडोनेशिया की ओर से इस बैठक का बहिष्कार किया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.