शामली: कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा (Congress Bharat Jodo Yatra in UP) गुरुवार को सांसद राहुल गांधी के साथ शामली के एलम से शुरू हुई. एलम से चलकर कांधला कस्बे में बस स्टैंड के पास पहुंचने के बाद भारत जोड़ो यात्रा कैराना की तरफ रवाना हो गई. एलम और कांधला के बीच में कई जगह पर यात्रा का स्वागत करने के लिए लोग खड़े रहे. कांधला और एलम के बीच में शिवालिक ढाबा पर राष्ट्रीय लोक दल के कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय लोकदल के झंडे और फूलमाला से यात्रा का स्वागत किया.
कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा कैराना के लिए रवाना हो गई. राहुल गांधी का कस्बे के बस स्टैंड पर पूर्व प्रधानमंत्री चरण सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण का कार्यक्रम था. जिले के दो रालोद विधायक सहित कार्यकर्ता यहां मौजूद थे. लेकिन, राहुल गांधी चरण सिंह की प्रतिमा के बराबर से गुजर गए. प्रतिमा पर माल्यार्पण न करने से रालोद कार्यकर्ताओं में नाराजगी रही.
यह भी पढ़ें: बागपत से राहुल गांधी के नेतृत्व में निकली भारत जोड़ो यात्रा, बोले-पूंजीपतियों को लाभ पहुंचा रही भाजपा
रालोद कार्यकर्ताओं ने बरसाए फूल: गुरुवार को रालोद के कार्यकर्ताओं ने झंडे और फूलमाला से भारत जोड़ो यात्रा का स्वागत किया. ये चर्चा भी काफी समय से हो रही है कि नीतीश कुमार उत्तर प्रदेश के फूलपुर सीट से 2024 का लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2024) लड़ सकते हैं. इस सीट पर कुर्मी समुदाय के लोगों की संख्या ज्यादा है. ऐसे में यहां से उनके जीतने की संभावना अधिक है.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज अपनी समाधान यात्रा की भी शुरुआत करने वाले हैं. गुरुवार को ये यात्रा पश्चिम चंपारण जिले से शुरू होगी. 29 जनवरी तक चलने वाली इस यात्रा में नीतीश कुमार लोगों से बातचीत करेंगे और सरकारी योजनाओं व परियोजनाओं की समीक्षा करेंगे. कैबिनेट सचिवालय विभाग के मुताबिक यात्रा के इस कार्यक्रम में 18 जिलों को शामिल किया जाएगा.
ये भी पढ़ें- कल्याण सिंह न होते तो राम मंदिर का सपना साकार नहीं होता, राम माधव ने कही यह बात