हैदराबाद : सुपरस्टार रजनीकांत को 51वें दादा साहेब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा. दादा साहेब फाल्के पुरस्कार को फिल्म जगत के सर्वश्रेष्ठ पुरस्कारों में से एक माना जाता है. हर वर्ष फिल्म क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए लोगों को इस पुरस्कार के लिए चुना जाता है. राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह में यह सम्मान दिया जाता है. यह सब कुछ केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के तत्वावधान में होता है.
पुरस्कार की घोषणा के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुपरस्टार रजनीकांत को बधाई दी. पीएम ने कहा कि यह बेहद खुशी की बात है कि थलाइवा को दादा साहेब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. उन्हें ढेर सारी बधाई.
दादा साहेब फाल्के पुरस्कार की शुरुआत वर्ष 1969 में की गई थी. सबसे पहले अभिनेत्री देविका रानी को इस पुरस्कार से सम्मानित किया गया था. उन्हें भारीतय सिनेमा की फर्स्ट लेडी भी कहा जाता है. रजनीकांत को मिलाकर अब तक कुल 51 लोगों को यह पुरस्कार दिया जा चुका है. इनमें से सिर्फ अभिनेता पृथविराज कपूर (1971) और विनोद खन्ना को मरणोपरांत यह पुरस्कार दिया गया है.
सम्मानित होने वालों में सत्यजीत रे (1984), राज कपूर (1987), लता मंगेशकर (1989), भूपेन हजारिका (1992), दिलीप कुमार, (1994), राजकुमार (1995), बीआर चोपड़ा (1998), आशा भोसले (2000), यश चोपड़ा (2001), देवानंद (2002), मन्ना डे (2007), सौमित्र चटर्जी (2011), प्राण (2012) और गुलजार (2013) शामिल हैं.
विजेताओं का चुनाव फिल्म जगत की बड़ी हस्तियों की एक कमेटी द्वारा किया जाता है. रजनीकांत का चयन करने वाले पैनल में आशा भोसले, मोहनलाल, बिस्वजीत चटर्जी, शंकर महादेवन और सुभाष घई शामिल हैं. विजेता को दस लाख रुपये नकद, एक शॉल और एक स्वर्ण कमल दिया जाता है.
हाल के दिनों में इन लोगों को मिला है पुरस्कार-