ETV Bharat / bharat

ओटीटी पर फिल्मों की तरह कोई सेंसरशिप नहीं : आईबी मंत्रालय - डिजिटल प्लेटफार्म

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के सचिव अमित खरे ने कहा कि हम पूरी तरह से समझते हैं कि मीडिया के प्रकार अलग-अलग हैं. प्रिंट मीडिया टीवी से अलग है, टीवी, फिल्मों से अलग हैं और फिल्में, वेब श्रृंखला से अलग हैं. हमारे पास सबके लिए एक समान मापदंड नहीं हो सकते. लेकिन सभी में कुछ समानता हो सकती है. उन्होंने कहा कि ओटीटी पर फिल्मों की तरह कोई सेंसरशिप नहीं है.

No
No
author img

By

Published : Feb 26, 2021, 4:49 PM IST

नई दिल्ली : डिजिटल प्लेटफार्म के लिए सरकार की नई गाइडलाइंस के बाद कई सवाल उठ रहे हैं. इसपर सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के सचिव अमित खरे ने कहा कि ओटीटी पर फिल्मों की तरह कोई सेंसरशिप नहीं है.

ओटीटी और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म की नई आचार-संहिता पर खरे ने कहा कि सरकार की भूमिका कम से कम रखी गई है. शिकायत निवारण में कहा गया है कि वो खुद ही अपनी शिकायतों का निपटारा कर लें, नहीं तो एसोसिएशन बना लें और उसमें ​सेवानिवृत्त जज या किसी विख्यात व्यक्ति को रखें.

यह भी पढ़ें-बोले पेट्रोलियम मंत्री, सर्दी की वजह से बढ़ रही हैं पेट्रोल-डीजल की कीमतें

अमित खरे ने कहा कि संबंधित प्लेटफार्म खुद अपने कंटेट का वर्गीकरण करेंगे. इसका उद्देश्य यह है कि लोगों को कंटेंट देखने से पहले उसकी सही जानकारी मिल सके.

उन्होंने कहा कि इसी आधार पर सीबीएफसी द्वारा फिल्मों का वर्गीकरण किया जाता है. यहां वर्गीकरण प्लेटफार्मों द्वारा किया जाएगा, लेकिन वे सूचित करेंगे कि यह किस आयु मानदंड के अनुसार है.

उन्होंने कहा कि हमने उम्र के बारे में जो बेंचमार्क रखा है, वह अंतरराष्ट्रीय बेंचमार्क है और यह ज्यादातर देशों में लागू है.

उन्होंने कहा कि स्तरीय खेल मैदान का मतलब हर किसी के लिए समान क्षेत्र नहीं है. हां विनियमन में किसी प्रकार की समानता हो सकती है.

नई दिल्ली : डिजिटल प्लेटफार्म के लिए सरकार की नई गाइडलाइंस के बाद कई सवाल उठ रहे हैं. इसपर सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के सचिव अमित खरे ने कहा कि ओटीटी पर फिल्मों की तरह कोई सेंसरशिप नहीं है.

ओटीटी और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म की नई आचार-संहिता पर खरे ने कहा कि सरकार की भूमिका कम से कम रखी गई है. शिकायत निवारण में कहा गया है कि वो खुद ही अपनी शिकायतों का निपटारा कर लें, नहीं तो एसोसिएशन बना लें और उसमें ​सेवानिवृत्त जज या किसी विख्यात व्यक्ति को रखें.

यह भी पढ़ें-बोले पेट्रोलियम मंत्री, सर्दी की वजह से बढ़ रही हैं पेट्रोल-डीजल की कीमतें

अमित खरे ने कहा कि संबंधित प्लेटफार्म खुद अपने कंटेट का वर्गीकरण करेंगे. इसका उद्देश्य यह है कि लोगों को कंटेंट देखने से पहले उसकी सही जानकारी मिल सके.

उन्होंने कहा कि इसी आधार पर सीबीएफसी द्वारा फिल्मों का वर्गीकरण किया जाता है. यहां वर्गीकरण प्लेटफार्मों द्वारा किया जाएगा, लेकिन वे सूचित करेंगे कि यह किस आयु मानदंड के अनुसार है.

उन्होंने कहा कि हमने उम्र के बारे में जो बेंचमार्क रखा है, वह अंतरराष्ट्रीय बेंचमार्क है और यह ज्यादातर देशों में लागू है.

उन्होंने कहा कि स्तरीय खेल मैदान का मतलब हर किसी के लिए समान क्षेत्र नहीं है. हां विनियमन में किसी प्रकार की समानता हो सकती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.