आगरा: एक ज्वैलर्स के शोरूम में चोरी की वारदात का सीसीटीवी सामने आया है. इसमें ग्राहक बनकर आई महिला सोने की चेन चोरी करते दिखाई दे रही है. वारदात शनिवार की है. ज्वैलर्स की शिकायत पर हरीपर्वत थाना पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर अज्ञात चोरों की तलाश शुरू कर दी है.
हरीपर्वत थाना क्षेत्र के संजय प्लेस एमजी रोड स्थित कक्कड़ ज्वेलर्स के शोरूम में पति-पत्नी बनकर आए दो शातिर चोरों ने चोरी की वारदात को 12 सेकेंड में अंजाम दिया. सीसीटीवी में 2 लोग बैठे दिखाई दे रहे हैं. सेल्समैन सोने के कीमती जेवरात उन्हें दिखा रहा है. उसी दौरान ग्राहक बनकर आई महिला ने सेल्समैन को बातों में फंसाकर काउंटर पर रखी सोने की तकरीबन 1.25 लाख रुपये की चेन चोरी कर छिपा ली. इस बात की जानकारी जब शोरूम मालिक को हुई तो उसने तत्काल अज्ञात चोरों के खिलाफ थाना हरीपर्वत में मुकदमा दर्ज कराया.
कक्कड़ ज्वेलर्स के मालिक मधुकर कक्कड़ ने बताया कि संजय प्लेस स्थित एमजी रोड पर उनका ज्वेलर्स शोरूम है. शनिवार को एक महिला और एक पुरुष सोने की चेन खरीदने शोरूम पर आए थे. उनके बर्ताव से वह दोनों पति-पत्नी लग रहे थे. उन्होंने आते ही सोने की चेन दिखाने की बात कही. इसके बाद काउंटर पर मौजूद सेल्समैन ने उन्हें कई सोने की चेन दिखाईं. लेकिन, सेल्समैन का बातों में ध्यान भटकाकर महिला ने चोरी से एक कीमती सोने की चेन चोरी कर ली.
जब दोनों के जाने के बाद सोने के जेवरातों की गिनती की गई तो उसमें एक सोने की चेन कम थी. इसके बाद शोरूम में लगे सीसीटीवी को चेक किया गया तो उसमें महिला सोने की चेन चोरी करते हुए कैद हो गई. कक्कड़ ज्वेलर्स के मालिक ने थाना हरीपर्वत में अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. वहीं. थाना हरीपर्वत पुलिस सीसीटीवी के आधार पर दोनों शातिर चोरों की तलाश में जुटी है.
सीसीटीवी के अनुसार, महिला ने सेल्समैन को बातों में फंसाकर मात्र 12 सेकेंड के अंदर चोरी की वारदात को अंजाम दिया. चोर पति-पत्नी बनकर शोरूम में सोने के जेवरात खरीदने पहुंचे थे. इस मामलें में थाना हरीपर्वत प्रभारी अरविन्द सिंह का कहना है कि ज्वैलर्स की शिकायत पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पुलिस एमजी रोड पर लगे सीसीटीवी खंगाल रही है. चोर शोरूम से निकलकर कहां गए, इसकी तस्दीक की जा रही है. जल्द चोरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. (UP News)
यह भी पढ़ें: Fake RPF personnel : फर्जी आरपीएफ कर्मी ने प्रेमी- प्रेमिका काे धमकाया, 25 हजार रुपये के साथ युवती काे भी ले गया