ETV Bharat / bharat

यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष 24 अप्रैल से भारत की दो दिवसीय यात्रा पर आयेंगी - यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन

यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष (President of the European Commission) उर्सुला वॉन डेर लेयेन 24 अप्रैल से दो दिवसीय यात्रा पर भारत आयेंगी. विदेश मंत्रालय ने मंगलवार को यह जानकारी दी.

यूरोपीय
यूरोपीय
author img

By

Published : Apr 19, 2022, 7:54 PM IST

नई दिल्ली: यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष (President of the European Commission) 24 अप्रैल से भारत की दो दिवसीय यात्रा पर आयेंगी. विदेश मंत्रालय के बयान के अनुसार यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष के रूप में यह उनकी (लेयेन की) पहली भारत यात्रा होगी. इस दौरान उनका प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ द्विपक्षीय वार्ता का कार्यक्रम है. इसके अलावा वह राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद व अन्य नेताओं से भी मुलाकात करेंगी.

बयान में कहा गया है कि यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष को इस साल के रायसीना डायलॉग के लिए मुख्य अतिथि के तौर पर आमंत्रित किया गया है और वह 25 अप्रैल को अपना संबोधन देंगी. विदेश मंत्रालय के अनुसार भारत और यूरोपीय संघ (ईयू) के बीच जीवंत रणनीतिक साझीदारी है, जो राजनीतिक एवं सामरिक क्षेत्र, कारोबार एवं वाणिज्य, जलवायु क्षेत्र से लेकर डिजिटल एवं प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में मजबूती से बढ़ रहा है और प्रगाढ़ हो रहा है.

यह भी पढ़ें- सीतारमण ने IMF चीफ के साथ वार्ता में क्रूड ऑयल के बढ़ते दामों पर जताई चिंता

इसमें कहा गया है कि मई 2021 में भारत और यूरोपीय संघ के नेताओं की बैठक में कारोबार वार्ता शुरू करने और भारत-ईयू सम्पर्क गठजोड़ पेश करने के निर्णय से नया मील का पत्थर स्थापित हुआ. मंत्रालय ने कहा कि यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष की आसन्न यात्रा से ईयू के साथ संबंधों की प्रगति की समीक्षा करने का अवसर मिलेगा और बहुआयामी गठजोड़ को और प्रगाढ़ करने में मदद मिलेगी.

(पीटीआई-भाषा)

नई दिल्ली: यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष (President of the European Commission) 24 अप्रैल से भारत की दो दिवसीय यात्रा पर आयेंगी. विदेश मंत्रालय के बयान के अनुसार यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष के रूप में यह उनकी (लेयेन की) पहली भारत यात्रा होगी. इस दौरान उनका प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ द्विपक्षीय वार्ता का कार्यक्रम है. इसके अलावा वह राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद व अन्य नेताओं से भी मुलाकात करेंगी.

बयान में कहा गया है कि यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष को इस साल के रायसीना डायलॉग के लिए मुख्य अतिथि के तौर पर आमंत्रित किया गया है और वह 25 अप्रैल को अपना संबोधन देंगी. विदेश मंत्रालय के अनुसार भारत और यूरोपीय संघ (ईयू) के बीच जीवंत रणनीतिक साझीदारी है, जो राजनीतिक एवं सामरिक क्षेत्र, कारोबार एवं वाणिज्य, जलवायु क्षेत्र से लेकर डिजिटल एवं प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में मजबूती से बढ़ रहा है और प्रगाढ़ हो रहा है.

यह भी पढ़ें- सीतारमण ने IMF चीफ के साथ वार्ता में क्रूड ऑयल के बढ़ते दामों पर जताई चिंता

इसमें कहा गया है कि मई 2021 में भारत और यूरोपीय संघ के नेताओं की बैठक में कारोबार वार्ता शुरू करने और भारत-ईयू सम्पर्क गठजोड़ पेश करने के निर्णय से नया मील का पत्थर स्थापित हुआ. मंत्रालय ने कहा कि यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष की आसन्न यात्रा से ईयू के साथ संबंधों की प्रगति की समीक्षा करने का अवसर मिलेगा और बहुआयामी गठजोड़ को और प्रगाढ़ करने में मदद मिलेगी.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.