तिरुपति : आंध्र प्रदेश के तिरुपति में पुलिसकर्मी पिता ने अपनी उच्चाधिकारी बेटी को सलाम किया. उस पिता ने इस सलामी करने के साथ ही खुशी जाहिर की और बेटी ने भी मुस्कुराकर पिता का अभिवादन स्वीकार किया. तिरुपति में आंध्र प्रदेश पुलिस ड्यूटी मीट के समापन के दौरान पिता ने अपनी बेटी को सैल्यूट किया.
यह भी पढ़ें-मेरे पिता की कब्र पर 'ऑडिट' कर रही हैं जांच एजेंसियां : महबूबा मुफ्ती
डीएसपी बन चुकी है बेटी
2018 बैच की डीएसपी जेसी प्रशांति रविवार को गुंटूर पहुंची थीं. प्रशांति के पिता सीआई श्याम सूंदर, चंद्रगिरी कलानी के पीटीसी डैम में काम करते हैं। पिता और बेटी अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए एक-दूसरे का सम्मान करते हैं. इसलिए उस पिता ने अपनी उच्च अधिकारी बेटी को सलाम किया.