ETV Bharat / bharat

बैंक में हेलमेट पहनकर आया बदमाश, हथियार की नोक पर 24 लाख रुपए लूटकर फरार - ईटीवी भारत राजस्थान न्यूज

राजस्थान के सीकर जिले के फतेहपुर शेखावटी उपखंड के गांव हरसावा में हेलमेट (miscreants looted Rs 24 lakh from a private bank) पहनकर आए एक बदमाश ने यस बैंक से करीब 24 लाख रुपए की लूट लिए. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

miscreants looted Rs 24 lakh at gunpoint, miscreants looted Rs 24 lakh from a private bank
हथियार की नोक पर 24 लाख रुपए लूटकर फरार.
author img

By

Published : Jul 6, 2023, 5:20 PM IST

सीकर. जिले के फतेहपुर शेखावाटी उपखंड के गांव हरसावा में स्थित यस बैंक में हेलमेट पहनकर बाइक पर आया एक बदमाश गुरुवार दोपहर हथियार की नोक पर 24 लाख रुपए लूटकर फरार हो गया. घटना दोपहर करीब 12 बजे की बताई जा रही है. हादसे की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जांच कर रही है.

सीकर पुलिस अधीक्षक करण शर्मा ने बताया कि सुबह बैंक खुलने के कुछ समय बाद ही एक व्यक्ति आया. वह हथियार की नोक पर 24 लाख रुपए लूटकर ले गया. स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि गांव में बैंक शाखा होने के कारण ब्रांच में ज्यादा भीड़ नहीं थी. बैंक में केवल तीन कर्मचारी एवं एक ब्राच मैनेजर काम करते हैं. ऐसे में लुटेरे ने आसानी से हथियार की नोक पर बैंक लूटने की वारदात को अंजाम दे दिया. पुलिस ने बैंक लूटने की घटना के बाद जिले में नाकाबंदी करवाई है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस बैंक लूटने वाले की पहचान करने में जुटी है. जिला मुख्यालय से पुलिस का अतिरिक्त जाप्ता भी मंगवाया गया है. लुटेरों की पहचान एवं गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रयास कर रही है.

पढ़ेंः Loot in Kota : उधार लेकर जा रहे कर्मचारी पर चाकू से किया हमला, 31 लाख लूटकर फरार बदमाश

ऐसे हुई लूट की घटनाः प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ग्रामीण ब्रांच की इस बैंक में एक मैनेजर तथा 3 कर्मचारी काम करते हैं. गुरुवार को बैंक खुलने के करीब 2 घंटे बाद तीन कर्मचारी बैंक शाखा के बाहर थे, शाखा में केवल ब्रांच मैनेजर ही अंदर थे. ऐसे में एक युवक एप्लीकेशन लेकर ब्रांच मैनेजर के पास गया और कहा कि आपको अपने बच्चे प्यारे हैं तो बैंक में जितने भी पैसे हैं वह उसे दे दे. इस पर ब्रांच मैनेजर ने डेढ़ लाख रुपए केश होने की बात कही, लुटेरे ने बंदूक की नोक पर ब्रांच मैनेजर को केश के पास ले गया और 24 लाख रुपए बैग में भरने के बाद, उसे स्ट्रांग रूम में बंद कर दिया.

सीकर. जिले के फतेहपुर शेखावाटी उपखंड के गांव हरसावा में स्थित यस बैंक में हेलमेट पहनकर बाइक पर आया एक बदमाश गुरुवार दोपहर हथियार की नोक पर 24 लाख रुपए लूटकर फरार हो गया. घटना दोपहर करीब 12 बजे की बताई जा रही है. हादसे की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जांच कर रही है.

सीकर पुलिस अधीक्षक करण शर्मा ने बताया कि सुबह बैंक खुलने के कुछ समय बाद ही एक व्यक्ति आया. वह हथियार की नोक पर 24 लाख रुपए लूटकर ले गया. स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि गांव में बैंक शाखा होने के कारण ब्रांच में ज्यादा भीड़ नहीं थी. बैंक में केवल तीन कर्मचारी एवं एक ब्राच मैनेजर काम करते हैं. ऐसे में लुटेरे ने आसानी से हथियार की नोक पर बैंक लूटने की वारदात को अंजाम दे दिया. पुलिस ने बैंक लूटने की घटना के बाद जिले में नाकाबंदी करवाई है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस बैंक लूटने वाले की पहचान करने में जुटी है. जिला मुख्यालय से पुलिस का अतिरिक्त जाप्ता भी मंगवाया गया है. लुटेरों की पहचान एवं गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रयास कर रही है.

पढ़ेंः Loot in Kota : उधार लेकर जा रहे कर्मचारी पर चाकू से किया हमला, 31 लाख लूटकर फरार बदमाश

ऐसे हुई लूट की घटनाः प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ग्रामीण ब्रांच की इस बैंक में एक मैनेजर तथा 3 कर्मचारी काम करते हैं. गुरुवार को बैंक खुलने के करीब 2 घंटे बाद तीन कर्मचारी बैंक शाखा के बाहर थे, शाखा में केवल ब्रांच मैनेजर ही अंदर थे. ऐसे में एक युवक एप्लीकेशन लेकर ब्रांच मैनेजर के पास गया और कहा कि आपको अपने बच्चे प्यारे हैं तो बैंक में जितने भी पैसे हैं वह उसे दे दे. इस पर ब्रांच मैनेजर ने डेढ़ लाख रुपए केश होने की बात कही, लुटेरे ने बंदूक की नोक पर ब्रांच मैनेजर को केश के पास ले गया और 24 लाख रुपए बैग में भरने के बाद, उसे स्ट्रांग रूम में बंद कर दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.