सतारा : मानिसक रुप से व्यक्ति द्वारा अधजले शव को खाने का मामला सामने आया है. वह हिंदी बोनलने वाला है और अपना नाम या गांव नहीं बता पाता है. फल्टन नगरपालिका के कर्मचारियों ने उसे पकड़ा और उसे मनोचिकित्सक को सौंप दिया है. नगर पालिका के वरिष्ठ अधिकारियों ने कहा कि उनकी मेडिकल रिपोर्ट मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
वह श्मशान में बैठकर कोविड संक्रमित के आधे जले हुए लाश को खा रहा था. मौके से प्राप्त जानकारी के अनुसार फल्टन के पास कोलाकी ग्राम पंचायत के श्मशान को नगर निगम द्वारा अधिग्रहित किया गया है. तालुका में कोरोना पीड़ितों के शवों का अंतिम संस्कार किया जाता है.
बुधवार सुबह लगभग 6 बजे यह देखा गया कि एक मानसिक रूप से बीमार व्यक्ति इस स्थान पर जलते हुए शरीर के पास बैठा था और वहां से कुछ निकालकर खा रहा था. इसकी सूचना नगर निगम प्रशासन को दी गई. जैसे ही निगम के कर्मचारी इस जगह पर आए वह व्यक्ति वहां से चला गया. इसका वीडियो भी वायरल हुआ है.
यह भी पढ़ें-पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2021: आठवें और अंतिम चरण का मतदान
ईटीवी भारत से बात करते हुए फल्टन नगर निगम के प्रमुख प्रसाद कटकर ने कहा कि मेडिकल रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. शाम को उसका पता लगाया गया और पकड़ लिया गया है. उसे इलाज के लिए फल्टन में एक मनोचिकित्सक के पास भेजा गया है. मेडिकल रिपोर्ट मिलने के बाद आगे की उचित कार्रवाई होगी.