नई दिल्ली : गोल्फर अदिति अशोक (Aditi Ashok) के टोक्यो ओलंपिक में ऐतिहासिक प्रदर्शन से कुछ घंटों तक यह खेल चर्चा का विषय बना रहा जो पहले कभी नहीं हुआ था. टोक्यो ओलंपिक में महिला गोल्फ स्पर्धा का चौथा और अंतिम दौर भारत में इस खेल का सबसे ज्यादा देखा जाना वाला टूर्नामेंट बन सकता है.
रियो ओलंपिक 2016 में खेल चुकी 23 साल की अदिति चौथे स्थान पर रहीं और पदक से चूक गयीं लेकिन उनके प्रदर्शन से गोल्फ भारत में कुछ ही घंटों में ऐसी ऊंचाई पर पहुंचा जैसा कभी नहीं हुआ था.
सोशल मीडिया पर बर्डी, बोगी और ईगल ट्रेंड करता रहा और इस खेल को देखकर इस तरह का उत्साह देखा गया जो क्रिकेट मैचों में ही देखा जाता है. भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी अदिति को काफी प्रशंसा मिली.
राष्ट्रपति कोविंद ने ट्वीट किया, 'बहुत बढ़िया खेलीं अदिति अशोक. भारत की एक और बेटी ने अपनी छाप छोड़ी. आप आज ऐतिहासिक प्रदर्शन से भारतीय गोल्फ को नयी ऊंचाईयों पर ले गयीं. आप बेहतरीन संतुलन और संयम से खेलीं. शानदार जज्बे और कौशल का प्रदर्शन करने के लिए बधाई.'
ये भी पढ़ें - दंगल में मंगल! पहलवान बजरंग ने कजाकिस्तान के रेसलर को हराया, जीते कांस्य पदक
मोदी ने लिखा, 'एक पदक चूक गए लेकिन आप किसी भी अन्य भारतीय से आगे निकल गयीं.' कुछ दिन पहले तक और यहां तक कि फाइनल दौर से पहले तक कुछ कमेंटेटर शॉट्स को 'प्वाइंट्स' कह रहे थे' अदिति पहले तीन दौर तक शीर्ष तीन में बनी रहीं. तीन दिन तक दूसरे स्थान पर रहने के बाद सभी की निगाहें चौथे दिन उनके प्रदर्शन पर लगी थीं.
सोशल मीडिया पर 'टविटर स्पेसिज' पर एक बार में 140 लोग भारतीय गोल्फ पर चर्चा कर रहे थे और टीवी पर हर कोई इसे देख रहा था. जिसमें ओलंपियन और बैडमिंटन की पूर्व विश्व जूनियर रजत पदक विजेता अपर्णा पोपट, टेबल टेनिस स्टार नेहा अग्रवाल और पेशेवर गोल्फर एस चिक्कारंगप्पा भी शामिल थे.
ट्विटर पर ओलंपियन अभिनव बिंद्रा अदिति की प्रशंसा कर रहे थे. महेश भूपति भी बेंगलुरु की गोल्फर के मुरीद बन गए. इससे पहले गोल्फ को कभी भी इतनी सुर्खियां नहीं मिली थी.
(पीटीआई-भाषा)