अमृतसर: अजनाला में थाने पर कब्जा कर लवप्रीत तूफान को छुड़ाने वाले नामजद आरोपियों को पुलिस ने शनिवार को अजनाला कोर्ट में पेश किया. कोर्ट ने पेशी के बाद 10 आरोपियों को न्यायिक हिरासत में और एक आरोपी को 4 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है. मामले में अमृतपाल का सह आरोपी मेडिकल जांच के दौरान एचआईवी पॉजिटिव पाया गया है. पुलिस ने इसकी पुष्टि की है.
बता दें कि अजनाला कांड के कारण ही अमृतपाल अपनी देश विरोधी गतिविधियों के लिए सुर्खियों में आया था. हालांकि अमृतपाल को गिरफ्तार करने के लिए पंजाब पुलिस के द्वारा कड़ी मशक्कत की जा र ही है, बावजूद अभी भी वह पुलिस की पकड़ से दूर है. वहीं अमृतपाल के कई सहयोगियों को गिरफ्तार किया जा चुका है.
क्या है अजनाला कांड : खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल ने अजनाला में अपने साथी तूफान सिंह की रिहाई को लेकर अजनाला थाने पर हमला बोल दिया था और थाने में तैनात कई पुलिसकर्मियों को घायल कर दिया था. इसके बाद अमृतपाल श्री गुरु ग्रंथ साहिब का बचाव कर थाने में घुस गया था और अपने साथी लवप्रीत तूफान को छुड़ा लिया था. इस कांड के बाद अमृतपाल सुर्खियों में आ गया था. दूसरी तरफ खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह व उसके साथियों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत गिरफ्तार लोगों के परिजन हाईकोर्ट पहुंच गए हैं. मामले में पंजाब पुलिस ने इस मामले में 207 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
वहीं आरोप है कि पुलिस ने कई लोगों को कोर्ट में पेश करने के बजाय गिरफ्तार कर अपने कब्जे में ले लिया है. इस मामले में करीब एक दर्जन आरोपियों के परिजनों द्वारा पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई है. याचिकाकर्ताओं ने हाईकोर्ट से गुहार लगाई है कि उनके परिजनों की तलाश की जाए. सभी मामलों में याचिकाएं अधिवक्ता सिमरनजीत सिंह के माध्यम से दायर की गई हैं. इस बीच, फिल्म अभिनेता दलजीत कलसी को पंजाब पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
ये भी पढ़ें - Violent Protest In Amritsar : कट्टरपंथी अमृतपाल के हजारों समर्थकों ने किया थाने पर हमला