ETV Bharat / bharat

मुख्यमंत्री निवास पर तैनात सिपाही ने सर्विस पिस्तौल से गोली मारकर की आत्महत्या

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के सरकारी निवास पर तैनात 31 वर्षीय एक सिपाही ने मंगलवार को अपने घर में अपनी सर्विस पिस्तौल से कथित रूप से गोली मारकर आत्महत्या कर ली. उसका शव मंगलवार सुबह करीब नौ बजे उसके बंद कमरे में मिला.

committe
committe
author img

By

Published : Jun 30, 2021, 7:54 PM IST

भोपाल : मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान के सरकारी निवास पर तैनात 31 वर्षीय एक सिपाही ने मंगलवार को अपने घर में अपनी सर्विस पिस्तौल से कथित रूप से गोली मारकर आत्महत्या कर ली है. मंगलवारा थाने के प्रभारी संदीप पवार ने बताया कि मुख्यमंत्री निवास पर तैनात सिपाही अजयपाल सिंह सेंगर ने शहर के मंगलवारा इलाके के पटेल नगर में अपने मकान के कमरे अपनी सर्विस पिस्तौल से सिर में गोली मारकर आत्महत्या कर ली.

उन्होंने कहा कि सेंगर मध्यप्रदेश के विशेष सशत्र बल की 10वीं बटालियन का सिपाही था और वर्तमान में वह मुख्यमंत्री निवास पर सुरक्षा में तैनात था. उन्होंने बताया कि वह मकान में किराए पर रहता था और घटना के वक्त वह घर में अकेला था. उसकी पत्नी और बच्ची विदिशा जिले के शमशाबाद में एक शादी कार्यक्रम में शामिल होने गए थे. पवार ने बताया कि सेंगर जब आज सुबह ड्यूटी पर नहीं पहुंचा तो छानबीन के दौरान पड़ोसियों को सुबह करीब नौ बजे उसका मिला. उन्होंने बताया कि कमरा अंदर से बंद था.

यह भी पढ़ें-ममता का केंद्र पर हमला, कहा- गृह मंत्रालय रच रहा 'षड्यंत्र', भाजपा फैला रही गलत सूचना

पवार ने बताया कि पुलिस ने मौके से पिस्तौल और एक खोखा बरामद किया है. उन्होंने कहा कि मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. पवार ने बताया कि उसके शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. इस संबंध में मामला दर्ज कर जांच जारी है.

(पीटीआई-भाषा)

भोपाल : मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान के सरकारी निवास पर तैनात 31 वर्षीय एक सिपाही ने मंगलवार को अपने घर में अपनी सर्विस पिस्तौल से कथित रूप से गोली मारकर आत्महत्या कर ली है. मंगलवारा थाने के प्रभारी संदीप पवार ने बताया कि मुख्यमंत्री निवास पर तैनात सिपाही अजयपाल सिंह सेंगर ने शहर के मंगलवारा इलाके के पटेल नगर में अपने मकान के कमरे अपनी सर्विस पिस्तौल से सिर में गोली मारकर आत्महत्या कर ली.

उन्होंने कहा कि सेंगर मध्यप्रदेश के विशेष सशत्र बल की 10वीं बटालियन का सिपाही था और वर्तमान में वह मुख्यमंत्री निवास पर सुरक्षा में तैनात था. उन्होंने बताया कि वह मकान में किराए पर रहता था और घटना के वक्त वह घर में अकेला था. उसकी पत्नी और बच्ची विदिशा जिले के शमशाबाद में एक शादी कार्यक्रम में शामिल होने गए थे. पवार ने बताया कि सेंगर जब आज सुबह ड्यूटी पर नहीं पहुंचा तो छानबीन के दौरान पड़ोसियों को सुबह करीब नौ बजे उसका मिला. उन्होंने बताया कि कमरा अंदर से बंद था.

यह भी पढ़ें-ममता का केंद्र पर हमला, कहा- गृह मंत्रालय रच रहा 'षड्यंत्र', भाजपा फैला रही गलत सूचना

पवार ने बताया कि पुलिस ने मौके से पिस्तौल और एक खोखा बरामद किया है. उन्होंने कहा कि मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. पवार ने बताया कि उसके शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. इस संबंध में मामला दर्ज कर जांच जारी है.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.