ETV Bharat / bharat

बाराती को नहीं परोसा चिकन तो दूल्हे ने शादी तोड़ने की दे डाली धमकी - हैदराबाद शाहपुरनगर चिकन शादी टूटने की नौबत

तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में मामूली-सी बात को लेकर शादी टूटने की नौबत आ गयी. हालांकि, बाद में पुलिस के हस्तक्षेप से शादी टूटने से बच गयी. क्या है पूरा मामला, पढ़ें पूरी स्टोरी.

The chicken was not served The wedding is off in hyderabad telangan
तेलंगाना: हैदराबाद में चिकन नहीं खिलाने पर शादी टूटने की नौबत, पुलिस ने कराई सुलह
author img

By

Published : Nov 29, 2022, 11:31 AM IST

Updated : Nov 29, 2022, 12:12 PM IST

शाहपुरनगर: आपने दहेज या प्रेम संबंधों के कारण शादियों में बाधा आने की कई घटनाएं सुनी होंगी लेकिन चिकन के चलते शादी रुकने की बात शायद ही सुनी होगी. ऐसी ही एक घटना सोमवार की सुबह हैदराबाद के शाहपुरनगर में हुई. दूल्हे के दोस्तों को चिकन नहीं परोसे जाने के कारण शादी रुक गई.

जगदगिरिगुट्टा रिंगबस्ती के युवक की शादी कुतबुल्लापुर की युवती से तय हुई. शादी सोमवार को होना था. इससे पहले शादी को लेकर दुल्हन की ओर से रविवार की रात शापुरनगर स्थित एक सभागार में रात्रि भोज का आयोजन किया गया. चूंकि दुल्हन मूल रूप से बिहार के मारवाड़ी परिवार से है, इसलिए भोज में शाकाहारी व्यंजन की व्यवस्था की गयी.

दावत के अंत में दूल्हे के दोस्त भोजन करने आए. उन्हें भी दूसरे मेहमानों की तरह शाकाहारी भोजन कराया गया जिससे वे लोग नाराज हो गये. इस बात से दूल्हा भी चिढ़ गया. दूल्हे की ओर से कहा गया कि उसके दोस्तों को चिकन क्यों नहीं परोसा गया. उसके दोस्त बगैर भोजन किए ही चले गए. इस मौके पर दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई और शादी रुकवा दी गई. दुल्हन के परिवार के सदस्यों ने तुरंत गिडेमेटला पुलिस से संपर्क किया.

ये भी पढ़ें- तेलंगाना हाईकोर्ट ने भाजपा नेता की पदयात्रा को शर्तो के साथ दी मंजूरी

सीआई पवन से मुलाकात की और घटना की जानकारी दी. इसके बाद पुलिस ने दोनों परिवारों को थाने बुलाकर समझाया बुझाया जिसके बाद दोनों परिवार फिर से शादी के लिए राजी हो गए. बाद में दूल्हा-दुल्हन के परिजनों ने इसी महीने की 30 तारीख को शादी करने का फैसला किया.

शाहपुरनगर: आपने दहेज या प्रेम संबंधों के कारण शादियों में बाधा आने की कई घटनाएं सुनी होंगी लेकिन चिकन के चलते शादी रुकने की बात शायद ही सुनी होगी. ऐसी ही एक घटना सोमवार की सुबह हैदराबाद के शाहपुरनगर में हुई. दूल्हे के दोस्तों को चिकन नहीं परोसे जाने के कारण शादी रुक गई.

जगदगिरिगुट्टा रिंगबस्ती के युवक की शादी कुतबुल्लापुर की युवती से तय हुई. शादी सोमवार को होना था. इससे पहले शादी को लेकर दुल्हन की ओर से रविवार की रात शापुरनगर स्थित एक सभागार में रात्रि भोज का आयोजन किया गया. चूंकि दुल्हन मूल रूप से बिहार के मारवाड़ी परिवार से है, इसलिए भोज में शाकाहारी व्यंजन की व्यवस्था की गयी.

दावत के अंत में दूल्हे के दोस्त भोजन करने आए. उन्हें भी दूसरे मेहमानों की तरह शाकाहारी भोजन कराया गया जिससे वे लोग नाराज हो गये. इस बात से दूल्हा भी चिढ़ गया. दूल्हे की ओर से कहा गया कि उसके दोस्तों को चिकन क्यों नहीं परोसा गया. उसके दोस्त बगैर भोजन किए ही चले गए. इस मौके पर दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई और शादी रुकवा दी गई. दुल्हन के परिवार के सदस्यों ने तुरंत गिडेमेटला पुलिस से संपर्क किया.

ये भी पढ़ें- तेलंगाना हाईकोर्ट ने भाजपा नेता की पदयात्रा को शर्तो के साथ दी मंजूरी

सीआई पवन से मुलाकात की और घटना की जानकारी दी. इसके बाद पुलिस ने दोनों परिवारों को थाने बुलाकर समझाया बुझाया जिसके बाद दोनों परिवार फिर से शादी के लिए राजी हो गए. बाद में दूल्हा-दुल्हन के परिजनों ने इसी महीने की 30 तारीख को शादी करने का फैसला किया.

Last Updated : Nov 29, 2022, 12:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.