ETV Bharat / bharat

ममता को पश्चिम बंगाल से हटाना सबसे बड़ी चुनौती: बाबुल सुप्रियो - बाबुल सुप्रियो टॉलीगंज

पश्चिम बंगाल में चौथे चरण के लिए वोटिंग हो रही है. इसी दौरान भाजपा नेता और टॉलीगंज से उम्मीदवार बाबुल सुप्रियो ने सीएम ममता बनर्जी पर जमकर निशाना साधा. केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो और पश्चिम बंगाल के मंत्री पार्थ चटर्जी तथा अरूप बिस्वास की राजनीतिक किस्मत का फैसला शनिवार को चौथे चरण के चुनाव के लिए हो रहे मतदान में होगा.

1
फोटो
author img

By

Published : Apr 10, 2021, 9:11 AM IST

Updated : Apr 10, 2021, 9:36 AM IST

कोलकाता : भारतीय जनता पार्टी के नेता और टॉलीगंज से पार्टी के उम्मीदवार बाबुल सुप्रियो ने कहा कि पश्चिम बंगाल से ममता बनर्जी और तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) को हटाना सबसे बड़ी चुनौती है. अरुप विश्वास (टॉलीगंज निर्वाचन क्षेत्र से टीएमसी उम्मीदवार) ममता के राइट हैंड रहे हैं. इसलिए यहां आतंक का माहौल बदलना एक चुनौती है. बता दें कि टॉलीगंज में बाबुल सुप्रियो का मुकाबला अरुप विश्वास से है.

बता दें कि पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 8 चरणों में कराए जा रहे हैं. तीसरा चरण समाप्त हो चुका है और आज चौथे चरण के लिए मतदान हो रहा है. इसी क्रम में कोलकाता के टॉलीगंज से बीजेपी उम्मीदवार बाबुल सुप्रियो गांधी कॉलोनी भारती बालिका विद्यालय पहुंचे, जहां पार्टी के पोलिंग एजेंट को एंट्री नहीं दी जा रही थी. वे कहते हैं, 'उनके पास आईडी है, लेकिन पीठासीन अधिकारी द्वारा अनुमति नहीं दी जा रही है. हमने वेबसाइट से उनका विवरण दिखाया. उन्हें अभी अनुमति दी गई है.

वीडियो

चौथे चरण में होने वाले हाई प्रोफाइल मुकाबलों में कोलकाता में बंगाली फिल्म उद्योग का दिल कहे जाने वाले टॉलीगंज से बाबुल सुप्रियो और मौजूदा विधायक अरुप बिस्वास के खिलाफ चुनावी जंग दिलचस्प होगी. वहीं टीएमसी के महासचिव पार्थ चटर्जी लगातार चौथी बार विधानसभा चुनाव जीतने की कवायद में बेहाला पश्चिम सीट से भाजपा की उम्मीदवार एवं फिल्म अभिनेत्री श्राबंती चटर्जी को टक्कर देंगे.

123
ग्राफिक्स

शनिवार को होने वाले चुनाव में टीएमसी से भाजपा में शामिल हुए राजीव बनर्जी की किस्मत का भी फैसला होगा. ममता बनर्जी मंत्रिमंडल में पूर्व मंत्री राजीव बनर्जी हावड़ा जिले के दोमजुर से चुनाव लड़ेंगे. टीएमसी का साथ छोड़ भाजपा में शामिल शुभेंदु अधिकारी और राजीव बनर्जी लगभग हर चुनावी सभा में टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी के निशाने पर रहे हैं और उन्होंने उन्हें गद्दार तथा मीर जाफर तक बुलाया.

भाजपा के दो सांसद भी 10 अप्रैल को होने वाले चुनाव में मैदान में है. इस चरण में उत्तर बंगाल में कूचबिहार तथा अलीपुरद्वार जिलों तथा दक्षिण 24 परगना, हावड़ा और हुगली में 44 विधानसभा सीटों पर मतदान होगा.

निर्वाचन आयोग ने 44 निर्वाचन क्षेत्रों में बनाए 15,940 मतदान केंद्रों में केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) की कम से कम 789 टुकड़ियों को तैनात किया है.

पढ़ें : चौथे चरण में 5 जिलों की 44 सीटों पर वोटिंग शुरू, टीएमसी कैंडीडेट ने हेलमेट पहनकर डाला वोट

सीएपीएफ की सबसे अधिक 187 टुकड़ियों की तैनाती कूच बिहार में होगी जहां चुनाव प्रचार के दौरान हिंसा की छिटपुट घटनाएं देखी गई थी ऐसी ही एक घटना में तृणमूल कांग्रेस के कथित समर्थकों ने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष पर हमला किया था.

कोलकाता : भारतीय जनता पार्टी के नेता और टॉलीगंज से पार्टी के उम्मीदवार बाबुल सुप्रियो ने कहा कि पश्चिम बंगाल से ममता बनर्जी और तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) को हटाना सबसे बड़ी चुनौती है. अरुप विश्वास (टॉलीगंज निर्वाचन क्षेत्र से टीएमसी उम्मीदवार) ममता के राइट हैंड रहे हैं. इसलिए यहां आतंक का माहौल बदलना एक चुनौती है. बता दें कि टॉलीगंज में बाबुल सुप्रियो का मुकाबला अरुप विश्वास से है.

बता दें कि पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 8 चरणों में कराए जा रहे हैं. तीसरा चरण समाप्त हो चुका है और आज चौथे चरण के लिए मतदान हो रहा है. इसी क्रम में कोलकाता के टॉलीगंज से बीजेपी उम्मीदवार बाबुल सुप्रियो गांधी कॉलोनी भारती बालिका विद्यालय पहुंचे, जहां पार्टी के पोलिंग एजेंट को एंट्री नहीं दी जा रही थी. वे कहते हैं, 'उनके पास आईडी है, लेकिन पीठासीन अधिकारी द्वारा अनुमति नहीं दी जा रही है. हमने वेबसाइट से उनका विवरण दिखाया. उन्हें अभी अनुमति दी गई है.

वीडियो

चौथे चरण में होने वाले हाई प्रोफाइल मुकाबलों में कोलकाता में बंगाली फिल्म उद्योग का दिल कहे जाने वाले टॉलीगंज से बाबुल सुप्रियो और मौजूदा विधायक अरुप बिस्वास के खिलाफ चुनावी जंग दिलचस्प होगी. वहीं टीएमसी के महासचिव पार्थ चटर्जी लगातार चौथी बार विधानसभा चुनाव जीतने की कवायद में बेहाला पश्चिम सीट से भाजपा की उम्मीदवार एवं फिल्म अभिनेत्री श्राबंती चटर्जी को टक्कर देंगे.

123
ग्राफिक्स

शनिवार को होने वाले चुनाव में टीएमसी से भाजपा में शामिल हुए राजीव बनर्जी की किस्मत का भी फैसला होगा. ममता बनर्जी मंत्रिमंडल में पूर्व मंत्री राजीव बनर्जी हावड़ा जिले के दोमजुर से चुनाव लड़ेंगे. टीएमसी का साथ छोड़ भाजपा में शामिल शुभेंदु अधिकारी और राजीव बनर्जी लगभग हर चुनावी सभा में टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी के निशाने पर रहे हैं और उन्होंने उन्हें गद्दार तथा मीर जाफर तक बुलाया.

भाजपा के दो सांसद भी 10 अप्रैल को होने वाले चुनाव में मैदान में है. इस चरण में उत्तर बंगाल में कूचबिहार तथा अलीपुरद्वार जिलों तथा दक्षिण 24 परगना, हावड़ा और हुगली में 44 विधानसभा सीटों पर मतदान होगा.

निर्वाचन आयोग ने 44 निर्वाचन क्षेत्रों में बनाए 15,940 मतदान केंद्रों में केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) की कम से कम 789 टुकड़ियों को तैनात किया है.

पढ़ें : चौथे चरण में 5 जिलों की 44 सीटों पर वोटिंग शुरू, टीएमसी कैंडीडेट ने हेलमेट पहनकर डाला वोट

सीएपीएफ की सबसे अधिक 187 टुकड़ियों की तैनाती कूच बिहार में होगी जहां चुनाव प्रचार के दौरान हिंसा की छिटपुट घटनाएं देखी गई थी ऐसी ही एक घटना में तृणमूल कांग्रेस के कथित समर्थकों ने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष पर हमला किया था.

Last Updated : Apr 10, 2021, 9:36 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.