मुंबई : ठाणे क्राइम ब्रांच की यूनिट-1 की टीम ने बुधवार दोपहर पचपखडी इलाके में एक घर में छापेमारी कर एक हाई प्रोफाइल सेक्स रैकेट (high profile sex racket) का पर्दाफाश किया. मामले में पुलिस ने दो अभिनेत्रियों, दो महिला एजेंट और एक पुरुष दलाल को गिरफ्तार किया है.
लॉकडाउन में शूटिंग पर प्रतिबंध लगा दिया गया है, इसलिए धारावाहिकों और फिल्मों में काम करने वाली अभिनेत्रियां को आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा है और अपनी हाई-फाई जरूरतों को पूरा करने के लिए वेश्यावृत्ति व्यवसाय को चुन रही हैं.
अभिनेत्रियां मुंबई में एक एजेंट के संपर्क में थीं. उन्होंने एक लाख 80 हजार रुपये की डील फाइनल की थी. योजना के तहत वे पचपाखडी (Pachpakhadi ) स्थित नटराज सोसायटी के एक फ्लैट में पहुंचीं. वहां उन्हें ठाणे क्राइम यूनिट-1 (Crime Branch's Unit-1) की टीम ने गिरफ्तार किया.
सूत्रों ने कहा कि अभिनेत्रियों ने तमिल फिल्मों और कुछ हिंदी धारावाहिकों में भी मुख्य भूमिकाएं निभाई हैं. उन्होंने बॉलीवुड फिल्मों में साइड रोल भी किए हैं. उन्होंने कहा कि कई अन्य अभिनेत्रियां भी इस व्यवसाय में हैं.
पुलिस ने सभी के मोबाइल जब्त कर लिए हैं और मामले की जांच कर रही है.
पढ़ें - 'बन्नो तेरा स्वैगर लागे' गाने वाले बॉलीवुड सिंगर बृजेश शांडिल्य से सुनिए उनकी यात्रा की पूरी कहानी
हालांकि मामले में एक ट्विस्ट आया, जब गुरुवार को क्राइम ब्रांच ने अपना बयान बदला और कहा कि उन्होंने दो अभिनेत्रियों को सेक्स रैकेट से बचाया है.
एक महिला मकान मालिक, एक महिला एजेंट और एक पुरुष दलाल के खिलाफ मामला दर्ज किया है. उन्हें सात जून तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है. वहीं, अभिनेत्रियों को सुधार गृह भेजा गया है.