मुंबई : महाराष्ट्र के चर्चित पालघर मॉब लिंचिंग मामले में गिरफ्तार 89 लोगों को जमानत मिल गई है. ठाणे की एक अदालत ने 89 आरोपियों को 15-15 हजार रुपये के मुचलके पर जमानत देते हुए छोड़ने का आदेश दिया.
इन सभी आरोपियों को इस आधार पर जमानत दी गई कि घटना के समय ये सामान्य तौर पर मौके पर मौजूद थे यानी इन्होंने हिंसा नहीं की थी.
उल्लेखनीय है कि पालघर जिले के गढ़चिंचले गांव में पिछले साल 16 अप्रैल को जूना अखाड़ा के दो साधुओं और उनके वाहन चालक की भीड़ ने बच्चा चोर होने के संदेह में पीट-पीटकर हत्या कर दी थी. भीड़ में करीब एक हजार लोग शामिल थे.
यह भी पढ़ें- महाराष्ट्र : पालघर मॉब लिंचिंग केस में 47 आरोपियों को जमानत