श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा जिले में शुक्रवार को आतंकवादियों द्वारा एक ग्रेनेड से किए गए हमले में एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई. जबकि सीआरपीएफ के तीन जवान के साथ चार लोग घायल हो गए. अधिकारियों ने बताया कि बांदीपोरा में निशात पार्क के निकट आतंकवादियों ने पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त पार्टी की ओर एक ग्रेनेड फेंका जिसमें पांच लोग घायल हो गए.
हमले में मारे गए पुलिसकर्मी की पहचान जुबैर अहमद के रूप में हुई है. वहीं घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया है. हमलावरों को पकड़ने के लिए पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गई है. घटना को लेकर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच की जा रही है.