श्रीनगर : श्रीनगर के राजौरी कदल इलाके में आतंकवादियों की गोलीबारी में एक ट्रैफिक पुलिस कर्मी घायल हो गया. उसे अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया है.
इस बारे में एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि शाम करीब साढ़े छह बजे, संदिग्ध आतंकवादियों ने राजौरी कदल इलाके में यातायात पुलिस कर्मियों मुहम्मद अब्दुल्ला पर गोलीबारी की. उन्होंने कहा, 'कार्मिक को बाएं गाल में गोली लगी है. उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है. फिलहाल उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है.