श्रीनगर: सुरक्षा बलों ने बुधवार को जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा जिले में लश्कर ए तैयबा के एक आतंकवादी को गिरफ्तार किया. पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि आतंकवादी की पहचान महबूब उल इनाम के रूप में की गई है जो नदीहल का रहने वाला है. अधिकारी ने कहा, 'पुलिस और सुरक्षाबलों ने बांदीपोरा के पापचन में एक नाके पर लश्कर ए तैयबा के आतंकवादी को गिरफ्तार किया.' अधिकारी ने कहा कि आतंकवादी से पूछताछ में हुए खुलासे के बाद तीन एके-47 राइफलें, 10 मैगजीन, 380 कारतूस, दो किलोग्राम विस्फोटक तथा एक चीनी ग्रेनेड बरामद किया गया.
पुलिस के एक प्रवक्ता के अनुसार, पूछताछ के दौरान गिरफ्तार आतंकवादी ने खुलासा किया कि वह लश्कर से जुड़ा था और उसने प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन के निर्देश पर नादी हॉल मार्केट (Nadi Hall Market) में अपनी दुकान में ठिकाना बना लिया था. उन्होंने कहा, 'गिरफ्तार किए गए आतंकवादी ने खुलासा किया कि मारे गए लश्कर के कमांडर हैदर उर्फ अबू मूसा, अबू इस्माइल उर्फ फैसल, अबू हमजा उर्फ ओकाशा और गुलजार उर्फ फैजान इस दुकान में शरण लेते थे.'
पुलिस के बयान में कहा गया है कि गिरफ्तार आतंकवादी महबूब उल इनाम ने यह भी खुलासा किया कि उसने हथियार और गोला-बारूद और आईईडी घात लगाकर रखे थे, जिसके लिए वह बांदीपोरा जिले के युवाओं को भर्ती करने की योजना बना रहा था. ताकि आतंकवादी संगठन को और मजबूत किया जा सके.
बडगाम में आतंकी सहयोगी गिरफ्तार
वहीं, जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बडगाम में एक और आतंकवादी सहयोगी को गिरफ्तार किया है, जिसकी पहचान शौकत अहमद गनी के रूप में की गई है. नार्को टेरर फंडिंग मॉड्यूल का भंडाफोड़ करने के संबंध में थाना चदूरा के हालिया मामले की प्राथमिकी संख्या 116/2022 की जांच के दौरान शौकत को गिरफ्तार किया गया है. इस मामले की जांच के दौरान यह सामने आया कि गिरफ्तार आतंकवादी सहयोगी संगठन के सक्रिय आतंकवादियों और आतंकवादी गुर्गों को नशीले पदार्थों की आय वितरित करके प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा को रसद सहायता प्रदान करने में शामिल था.
यह भी पढ़ें- जम्मू कश्मीर: NIA ने टेरर फंडिंग मामले में 2 लोगों को किया गिरफ्तार