ETV Bharat / bharat

आतंकी गतिविधियों की खुफिया सूचना पर पंजाब पुलिस अलर्ट

केंद्रीय खुफिया एजेंसियों ने आईएसआई समर्थित आतंकवादी संगठनों की ओर से पंजाब में हमले की आशंका जतायी है. इसके चलते पंजाब पुलिस की ओर से अलर्ट जारी किया गया.

TERROR ALERT IN PUNJAB PAKISTAN ISI-BACKED TERRORIST TARGETS CHANDIGARH AND MOHALI
24 अगस्त को पीएम मोदी के मोहाली दौरे से पहले खालिस्तानी आतंकी का वीडियो संदेश जारीEtv Bharat
author img

By

Published : Aug 21, 2022, 1:37 PM IST

चंडीगढ़: केंद्रीय खुफिया एजेंसियों की ओर से पंजाब सरकार को राज्य में आतंकी गतिविधियों की सूचना पर पुलिस अलर्ट पर है. केंद्रीय खुफिया एजेंसियों ने पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई समर्थित आतंकी संगठनों की ओर से चंडीगढ़ और मोहाली में आतंकी वारदातों को अंजाम देने की सूचना दी गयी है. इस बीच कथित रूप से सिख फॉर जस्टिस के प्रमुख गुरपतवंत सिंह पन्नू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 24 अगस्त को मोहाली दौरे से पहले एक वीडियो जारी कर चेतावनी दी है.

दिल्ली में हाल में पकड़े गए आतंकियों के खुलासे के बाद पंजाब पुलिस ने दिल्ली से 4 आतंकियों को पकड़ा था. इनमें दीपक, मोगा, सनी ईसापुर, संदीप सिंह और विपन जाखड़ शामिल थे. चारों कनाडा के गैंगस्टर अर्श डल्ला और ऑस्ट्रेलिया के गुरजंता जुंटा के संपर्क में थे. पूछताछ में उसने खुलासा किया कि दिल्ली और मोगा के साथ मोहाली भी आतंकियों के निशाने पर है. पुलिस को जांच के दौरान लक्ष्य की हत्या की जानकारी मिली. इससे पहले 14 अगस्त को पंजाब पुलिस ने इसे पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी समर्थित आतंकी मॉड्यूल घोषित किया था. पंजाब के डीजीपी ने भी ट्विटर पर इस संबंध में जानकारी दी.

ये भी पढ़ें- पंजाब में अज्ञात युवकों ने की भाजपा नेता की हत्या

10 नेताओं और अधिकारियों की सुरक्षा बढ़ाई गई: पंजाब में नेताओं और अधिकारियों को भी आतंकियों द्वारा निशाना बनाया जाता है. इनमें पूर्व डिप्टी सीएम सुखजिंदर रंधावा, पूर्व मंत्री गुरकीरत कोटली, विजय इंदर सिंगला और परमिंदर पिंकी का नाम प्रमुख है. सेंट्रल इंटेलिजेंस एजेंसी ने पंजाब पुलिस को 10 लोगों की लिस्ट भेजी थी. जिसके बाद इन सभी की सुरक्षा बढ़ाने के आदेश दिए गए हैं.

चंडीगढ़: केंद्रीय खुफिया एजेंसियों की ओर से पंजाब सरकार को राज्य में आतंकी गतिविधियों की सूचना पर पुलिस अलर्ट पर है. केंद्रीय खुफिया एजेंसियों ने पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई समर्थित आतंकी संगठनों की ओर से चंडीगढ़ और मोहाली में आतंकी वारदातों को अंजाम देने की सूचना दी गयी है. इस बीच कथित रूप से सिख फॉर जस्टिस के प्रमुख गुरपतवंत सिंह पन्नू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 24 अगस्त को मोहाली दौरे से पहले एक वीडियो जारी कर चेतावनी दी है.

दिल्ली में हाल में पकड़े गए आतंकियों के खुलासे के बाद पंजाब पुलिस ने दिल्ली से 4 आतंकियों को पकड़ा था. इनमें दीपक, मोगा, सनी ईसापुर, संदीप सिंह और विपन जाखड़ शामिल थे. चारों कनाडा के गैंगस्टर अर्श डल्ला और ऑस्ट्रेलिया के गुरजंता जुंटा के संपर्क में थे. पूछताछ में उसने खुलासा किया कि दिल्ली और मोगा के साथ मोहाली भी आतंकियों के निशाने पर है. पुलिस को जांच के दौरान लक्ष्य की हत्या की जानकारी मिली. इससे पहले 14 अगस्त को पंजाब पुलिस ने इसे पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी समर्थित आतंकी मॉड्यूल घोषित किया था. पंजाब के डीजीपी ने भी ट्विटर पर इस संबंध में जानकारी दी.

ये भी पढ़ें- पंजाब में अज्ञात युवकों ने की भाजपा नेता की हत्या

10 नेताओं और अधिकारियों की सुरक्षा बढ़ाई गई: पंजाब में नेताओं और अधिकारियों को भी आतंकियों द्वारा निशाना बनाया जाता है. इनमें पूर्व डिप्टी सीएम सुखजिंदर रंधावा, पूर्व मंत्री गुरकीरत कोटली, विजय इंदर सिंगला और परमिंदर पिंकी का नाम प्रमुख है. सेंट्रल इंटेलिजेंस एजेंसी ने पंजाब पुलिस को 10 लोगों की लिस्ट भेजी थी. जिसके बाद इन सभी की सुरक्षा बढ़ाने के आदेश दिए गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.