ETV Bharat / bharat

अरुणाचल प्रदेश : चुनाव को लेकर सरकारी कार्यालयों में आगजनी, तोड़फाेड़ - म्यामांर से घिरे

अरुणाचल प्रदेश में तीन ओर से म्यामांर से घिरे विजयनगर में हिंसा का मामला सामने आया है. एक छात्र संगठन ने सरकारी कार्यालयों में आग लगाने के साथ थाने में तोड़फोड़ की. पुलिस बल तैनात है.

fire
fire
author img

By

Published : Dec 11, 2020, 10:23 PM IST

ईटानगर: अरुणाचल प्रदेश के चांगलांग जिले के विजयनगर में सरकारी कार्यालयों में आग लगाने के साथ थाने में तोड़फोड़ की गई. एक अधिकारी ने बताया कि असम राइफल्स के पूर्व कर्मी के पंचायत चुनाव में नामांकन भरने के खिलाफ शुक्रवार को एक छात्र संगठन के सदस्यों ने ऐसा किया.

विजयनगर में असम राइफल्स के पूर्व कर्मी 1960 के दशक के प्रांरभ से रह रहे हैं. ये लोग वैसे तो मूल रूप से राज्य के बाहर के हैं लेकिन वे अब स्थानीय जनसंख्या में बहुसंख्यक हैं.

अधिकारी ने बताया कि योबिन स्टूडेंट्स यूनियन की अगुवाई में करीब 400 लेागों ने पुलिस के अतिरिक्त सहायक आयुक्त (विशेष शाखा) के कार्यालयों, डाक घर में आग लगा दी तथा स्थानीय थाने में तोड़फोड़ की.पुलिस के जनसंपर्क अधिकारी रोहित राजबीर सिंह ने बताया कि भीड़ ने नागरिक हेलीपैड को भी नुकसान पहुंचाया. वैसे किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.

धारदार हथियार लेकर पहुंचे थे हमलावर

सिंह ने कहा, ' वे समीप के गांधीग्राम इलाके से आये. उनके हाथों में दाओस (धारदार हथियार), लाठियां, तीर-धनुष थे. उन्होंने अपनी मांगें तत्काल माने जाने की मांग करते हुए सरकारी संपत्तियों में आग लगा दी.' प्रदर्शनकारियों की मांगों में क्षेत्र में रह रहे असम राइफल्स के पूर्व कर्मियों को मिले चुनाव में भाग लेने के अधिकार को रद्द करना और उन्हें तत्काल वापस भेजा जाना शामिल थे.

अतिरिक्त पुलिस बल तैनात

सिंह ने कहा, ' स्थिति तनावपूर्ण लेकिन नियंत्रण में है. चांगलांग के पुलिस अधीक्षक मिहिन गांबो की अगुवाई में करीब 30 पुलिसकर्मी क्षेत्र में कानून व्यवस्था कायम रखने के लिए डेरा डाले हुए हैं तथा और पुलिस बल भेजे जा रहे हैं.'

उन्होंने बताया कि तिराप, चांगलांग और लोंगडिंग क्षेत्र के उपमहानिरीक्षक किमे कामिंग को हेलीकॉप्टर से विजयनगर पहुंचाया गया जबकि पुलिस महानिरीक्षक (कानून व्यवस्था) चुखू अपा के नेतृत्व में एक पुलिस दल रास्ते में है. उन्होंने कहा, ' ये वरिष्ठ अधिकारी अगले कुछ दिनों तक विजयनगर में डेरा डालेंगे.'

पढ़ें- पूर्वोत्तर में युवाओं को उग्रवाद की ओर धकेल रही बेरोजगारी

तीन ओर से म्यामांर से घिरा है विजयनगर

विजयनगर सड़क मार्ग से अन्य क्षेत्रों से नहीं जुड़ा है और वह तीन ओर से म्यामांर से घिरा है. इन क्षेत्रों में 55 फीसद जनसंख्या असम राइफल्स के सेवानिवृत कर्मियों की है और बाकी लिसू लोग हैं जिन्हें योबिन जनजाति भी कहा जाता है.

ईटानगर: अरुणाचल प्रदेश के चांगलांग जिले के विजयनगर में सरकारी कार्यालयों में आग लगाने के साथ थाने में तोड़फोड़ की गई. एक अधिकारी ने बताया कि असम राइफल्स के पूर्व कर्मी के पंचायत चुनाव में नामांकन भरने के खिलाफ शुक्रवार को एक छात्र संगठन के सदस्यों ने ऐसा किया.

विजयनगर में असम राइफल्स के पूर्व कर्मी 1960 के दशक के प्रांरभ से रह रहे हैं. ये लोग वैसे तो मूल रूप से राज्य के बाहर के हैं लेकिन वे अब स्थानीय जनसंख्या में बहुसंख्यक हैं.

अधिकारी ने बताया कि योबिन स्टूडेंट्स यूनियन की अगुवाई में करीब 400 लेागों ने पुलिस के अतिरिक्त सहायक आयुक्त (विशेष शाखा) के कार्यालयों, डाक घर में आग लगा दी तथा स्थानीय थाने में तोड़फोड़ की.पुलिस के जनसंपर्क अधिकारी रोहित राजबीर सिंह ने बताया कि भीड़ ने नागरिक हेलीपैड को भी नुकसान पहुंचाया. वैसे किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.

धारदार हथियार लेकर पहुंचे थे हमलावर

सिंह ने कहा, ' वे समीप के गांधीग्राम इलाके से आये. उनके हाथों में दाओस (धारदार हथियार), लाठियां, तीर-धनुष थे. उन्होंने अपनी मांगें तत्काल माने जाने की मांग करते हुए सरकारी संपत्तियों में आग लगा दी.' प्रदर्शनकारियों की मांगों में क्षेत्र में रह रहे असम राइफल्स के पूर्व कर्मियों को मिले चुनाव में भाग लेने के अधिकार को रद्द करना और उन्हें तत्काल वापस भेजा जाना शामिल थे.

अतिरिक्त पुलिस बल तैनात

सिंह ने कहा, ' स्थिति तनावपूर्ण लेकिन नियंत्रण में है. चांगलांग के पुलिस अधीक्षक मिहिन गांबो की अगुवाई में करीब 30 पुलिसकर्मी क्षेत्र में कानून व्यवस्था कायम रखने के लिए डेरा डाले हुए हैं तथा और पुलिस बल भेजे जा रहे हैं.'

उन्होंने बताया कि तिराप, चांगलांग और लोंगडिंग क्षेत्र के उपमहानिरीक्षक किमे कामिंग को हेलीकॉप्टर से विजयनगर पहुंचाया गया जबकि पुलिस महानिरीक्षक (कानून व्यवस्था) चुखू अपा के नेतृत्व में एक पुलिस दल रास्ते में है. उन्होंने कहा, ' ये वरिष्ठ अधिकारी अगले कुछ दिनों तक विजयनगर में डेरा डालेंगे.'

पढ़ें- पूर्वोत्तर में युवाओं को उग्रवाद की ओर धकेल रही बेरोजगारी

तीन ओर से म्यामांर से घिरा है विजयनगर

विजयनगर सड़क मार्ग से अन्य क्षेत्रों से नहीं जुड़ा है और वह तीन ओर से म्यामांर से घिरा है. इन क्षेत्रों में 55 फीसद जनसंख्या असम राइफल्स के सेवानिवृत कर्मियों की है और बाकी लिसू लोग हैं जिन्हें योबिन जनजाति भी कहा जाता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.