ETV Bharat / bharat

तेलंगाना भाजपा अध्यक्ष का विरोध, टीआरएस कार्यकर्ताओं ने दिखाए काले झंडे

तेलंगाना के नलगोंडा जिले में भाजपा अध्यक्ष बंडी संजय कुमार (Bandi Sanjay) को टीआरएस कार्यकर्ताओं ने काले झंडे दिखाए और उनका विरोध किया. इस दौरान भाजपा और टीआरएस कार्यकर्ताओं के बीच हल्की झड़प भी हुई. तेलंगाना भाजपा अध्यक्ष यहां धान खरीदी केंद्र पर जायजा लेने पहुंचे थे.

तेलंगाना भाजपा अध्यक्ष
तेलंगाना भाजपा अध्यक्ष
author img

By

Published : Nov 15, 2021, 10:35 PM IST

हैदराबाद : तेलंगाना के नलगोंडा जिले में शनिवार को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंडी संजय कुमार (Bandi Sanjay) को विरोध का सामना करना पड़ा. जानकारी के अनुसार, तेलंगाना भाजपा अध्यक्ष नलगोंडा जिले के अरजलाबावी गांव में धान खरीदी केंद्र पर जायजा लेने पहुंचे थे. इस दौरान टीआरएस कार्यकर्ताओं ने उनके खिलाफ प्रदर्शन किया और उन्हें काले झंडे दिखाए.

बंडी संजय कुमार के धान खरीदी केंद्र पर पहुंचते ही टीआरएस नेताओं ने उनके खिलाफ प्रदर्शन कर दिया है और 'बंडी संजय गो बैक' के नारे लगाए गए. इसके बाद भाजपा और टीआरएस कार्यकर्ता आमने-सामने आ गए. हालांकि, पुलिस ने टीआरएस कार्यकर्ताओं को वहां से खदेड़ दिया और स्थिति को नियंत्रण में कर लिया.

इसके बाद बंडी संजय ने धान खरीदी केंद्र का निरीक्षण किया. यहां मीडिया से बात करते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंडी संजय ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री पर हमला बोला और आरोप लगाया कि सीएम के. चंद्रशेखर राव (KCR) किसानों से धान खरीदने की अपनी जिम्मेदारी नहीं निभा रहे हैं.

उन्होंने कहा कि सीएम ने पहले कहा था कि उनकी सरकार सभी किसानों के धान खरीदेगी. लेकिन अब अपने वादे से मुकर गए हैं. सीएम केसीआर को अपने वादे पर विचार करना चाहिए. भाजपा नेता ने कहा कि टीआरएस के कार्यकर्ता यहां किसान बनकर आते हैं और दंगा करते हैं.

यह भी पढ़ें- तेलंगाना में अभिनेत्री पर हमला, छीना माेबाइल फोन

बता दें, नलगोंडा जिले के मिरयालगुडा में भी बंडी संजय कुमार के दौरे के दौरान तनावपूर्ण स्थिति देखने को मिली है. यहां भी टीआरएस कार्यकर्ताओं ने बंडी संजय का विरोध किया. इस दौरान टीआरएस और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच नारेबाजी हुई.

भाजपा ने इन घटनाओं के लिए टीआरएस को जिम्मेदार ठहराया है.

हैदराबाद : तेलंगाना के नलगोंडा जिले में शनिवार को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंडी संजय कुमार (Bandi Sanjay) को विरोध का सामना करना पड़ा. जानकारी के अनुसार, तेलंगाना भाजपा अध्यक्ष नलगोंडा जिले के अरजलाबावी गांव में धान खरीदी केंद्र पर जायजा लेने पहुंचे थे. इस दौरान टीआरएस कार्यकर्ताओं ने उनके खिलाफ प्रदर्शन किया और उन्हें काले झंडे दिखाए.

बंडी संजय कुमार के धान खरीदी केंद्र पर पहुंचते ही टीआरएस नेताओं ने उनके खिलाफ प्रदर्शन कर दिया है और 'बंडी संजय गो बैक' के नारे लगाए गए. इसके बाद भाजपा और टीआरएस कार्यकर्ता आमने-सामने आ गए. हालांकि, पुलिस ने टीआरएस कार्यकर्ताओं को वहां से खदेड़ दिया और स्थिति को नियंत्रण में कर लिया.

इसके बाद बंडी संजय ने धान खरीदी केंद्र का निरीक्षण किया. यहां मीडिया से बात करते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंडी संजय ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री पर हमला बोला और आरोप लगाया कि सीएम के. चंद्रशेखर राव (KCR) किसानों से धान खरीदने की अपनी जिम्मेदारी नहीं निभा रहे हैं.

उन्होंने कहा कि सीएम ने पहले कहा था कि उनकी सरकार सभी किसानों के धान खरीदेगी. लेकिन अब अपने वादे से मुकर गए हैं. सीएम केसीआर को अपने वादे पर विचार करना चाहिए. भाजपा नेता ने कहा कि टीआरएस के कार्यकर्ता यहां किसान बनकर आते हैं और दंगा करते हैं.

यह भी पढ़ें- तेलंगाना में अभिनेत्री पर हमला, छीना माेबाइल फोन

बता दें, नलगोंडा जिले के मिरयालगुडा में भी बंडी संजय कुमार के दौरे के दौरान तनावपूर्ण स्थिति देखने को मिली है. यहां भी टीआरएस कार्यकर्ताओं ने बंडी संजय का विरोध किया. इस दौरान टीआरएस और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच नारेबाजी हुई.

भाजपा ने इन घटनाओं के लिए टीआरएस को जिम्मेदार ठहराया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.