नोहर (हनुमानगढ़). राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले के नोहर में बुधवार देर रात (12 मई 2022) विश्व हिंदू परिषद के प्रखंड अध्यक्ष अध्यक्ष सतवीर सहारण पर जानलेवा हमला (Attack on VHP leader In nohar) हुआ. हमले के बाद पूरी रात कस्बे में तनाव का वातावरण बना रहा. सतवीर सहारण पर हुए हमले की जानकारी मिलने के उपरांत भारी संख्या में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ता नोहर थाने पर इकट्ठा (tension in Hanumangarh) हो गए. कार्यकर्ताओं ने नोहर रावतसर मार्ग पर पुलिस थाना के समक्ष चक्का जाम किया. कार्यकर्ताओं की मांग थी कि सतवीर साहरण पर हमला करने वालों को तुरंत गिरफ्तार किया जाए.
इंटरनेट सेवा ठप, हिरासत में 7: मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए नोहर समेत भादरा और रावतसर में इंटरनेट बन्द कर दी गई है. संभागीय आयुक्त बीकानेर, आईजी बीकानेर सहित जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक हनुमानगढ़ ने नोहर में डेरा डाल दिया है. पुलिस ने फ्लैग मार्च निकालते हुए आमजन से शांति बनाए रखने की अपील की है. वहीं इस मामले में दोषियों पर सख्त कार्रवाई न होने पर विहिप-बजरंग दल ने बड़े आंदोलन की चेतावनी दी है. नोहर पुलिस ने हमला करने वाले 7 आरोपियों को हिरासत में लिया है. इसके साथ ही जाम लगाने वाले 27 जनों पर भी कार्रवाई की गई है.
क्या है मामला?: प्राप्त जानकारी के अनुसार कस्बे के वार्ड नंबर 12 स्थित आदर्श कॉलोनी में बाबा रामदेव मंदिर के आगे खाली पड़े प्लॉट पर बदमाश बैठे रहते हैं. कथित तौर पर इससेमंदिर में आने वाली महिला श्रद्धालुओं को आपत्ति थी. बताया जा रहा है महिलाओं की परेशानियों का निपटारा करने की मंशा से साहरण कार्यकर्ताओं के साथ मौके पर पहुंचे. इस दौरान कहासुनी हो गई. बात हाथापाई तक पहुंची और मौके पर मौजूद युवकों ने साहरण और उनके साथ गए कार्यकर्ताओं पर हमला बोल दिया. घटना में सतवीर सहारण गंभीर रूप से घायल हो गए. जख्मी सहारण को इलाज के लिए हनुमानगढ़ ले जाया गया. बाद में उन्हें बीकानेर रेफर कर दिया गया. बताया जाता है कि उनके सिर में चोट आई है.
घटना की जानकारी मिलने पर विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ता पुलिस थाने के आगे इकट्ठा हो गए. कार्यकर्ताओं ने नोहर पुलिस थाने के आगे चक्का जाम कर दिया. सूचना मिलने पर जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक देर रात नोहर पहुंचे. नाराज समर्थकों ने रात 3 बजे तक चक्का जाम किया गया. घटना की जानकारी मिलने पर माहौल तनावपूर्ण होता देख आसपास के पुलिस थानों से भी जाप्ता बुलाया गया.
जयपुर में मौजूद विधायक अमित चाचाण ने उच्च अधिकारियों से बात की और आमजन से शांति बनाए रखने की अपील की. जानकारी के मुताबिक देर रात पुलिस ने चक्का जाम कर रहे विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज कर उन्हें खदेड़ दिया. चक्का जाम कर रहे करीब एक दर्जन से अधिक कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार भी किया गया. उधर पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि नामजद रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद सतवीर साहरण पर हमला करने वाले 7 युवकों को हिरासत में लिया है.