ETV Bharat / bharat

केरल में लॉकडाउन के दौरान मंदिर बंद रहेंगे

कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए शनिवार सुबह से लागू किए जा रहे नौ दिवसीय लॉकडाउन के दौरान सबरीमला स्थित भगवान अयप्पा मंदिर सहित सभी बड़े मंदिर श्रद्धालुओं के लिए बंद रहेंगे.वहीं मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने कहा है कि सभी प्रतिबंधों को सख्ती से लागू किया जाएगा.

पिनाराई विजयन
पिनाराई विजयन
author img

By

Published : May 8, 2021, 1:49 AM IST

तिरुवनंतपुरम : केरल में कोविड-19 के प्रसार को रोकने के उद्देश्य से शनिवार सुबह से लागू किए जा रहे नौ दिवसीय लॉकडाउन के दौरान सबरीमला स्थित भगवान अयप्पा मंदिर सहित सभी बड़े मंदिर श्रद्धालुओं के लिए बंद रहेंगे. वहीं मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने कहा है कि सभी प्रतिबंधों को सख्ती से लागू किया जाएगा. सीएम ने कहा कि लॉकडाउन के मद्देनजर इस महीने से फूड किट का वितरण जारी रहेगा. अगले सप्ताह किट वितरित किए जाएंगे. उन्होंने कहा कि वर्कशाप केवल शनिवार और रविवार को खोले जाएंगे.

दक्षिणी राज्य में 1,200 से अधिक मंदिरों का प्रबंधन देखने वाले त्रावणकोर देवस्वओम बोर्ड (टीडीबी) ने बृहस्पतिवार को कहा कि इसके प्रबंधन क्षेत्र में आने वाले मंदिरों में लॉकडाउन के दौरान श्रद्धालुओं को आने की अनुमति नहीं दी जाएगी. टीडीबी के अधिकारियों ने यहां कहा कि हालांकि मंदिरों में दैनिक पूजा-अर्चना संबंधी रस्में जारी रहेंगी.

पढ़ें - कोरोना की वजह से उद्योग-धंधे प्रभावित, आर्थिक पैकेज समाधान नहीं

उन्होंने कहा कि लॉकडाउन की अवधि के दौरान संबंधित मंदिरों के प्रमुख पुजारियों से विमर्श के बाद पूजा-अर्चना संबंधी रस्मों के लिए सुबह सात बजे से सुबह दस बजे तक और शाम पांच बजे से शाम सात बजे तक का समय निर्धारित किया जा सकता है.

टीडीबी ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान मंदिरों में कोई उत्सव आयोजित नहीं किया जाना चाहिए, लेकिन पहले से निर्धारित विवाह कार्यक्रम कोविड रोधी प्रोटोकॉल के पूर्ण अनुपालन के साथ मंदिरों के बाहर आयोजित किए जा सकते हैं जिनमें सीमित संख्या में अतिथि शामिल होंगे.

तिरुवनंतपुरम : केरल में कोविड-19 के प्रसार को रोकने के उद्देश्य से शनिवार सुबह से लागू किए जा रहे नौ दिवसीय लॉकडाउन के दौरान सबरीमला स्थित भगवान अयप्पा मंदिर सहित सभी बड़े मंदिर श्रद्धालुओं के लिए बंद रहेंगे. वहीं मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने कहा है कि सभी प्रतिबंधों को सख्ती से लागू किया जाएगा. सीएम ने कहा कि लॉकडाउन के मद्देनजर इस महीने से फूड किट का वितरण जारी रहेगा. अगले सप्ताह किट वितरित किए जाएंगे. उन्होंने कहा कि वर्कशाप केवल शनिवार और रविवार को खोले जाएंगे.

दक्षिणी राज्य में 1,200 से अधिक मंदिरों का प्रबंधन देखने वाले त्रावणकोर देवस्वओम बोर्ड (टीडीबी) ने बृहस्पतिवार को कहा कि इसके प्रबंधन क्षेत्र में आने वाले मंदिरों में लॉकडाउन के दौरान श्रद्धालुओं को आने की अनुमति नहीं दी जाएगी. टीडीबी के अधिकारियों ने यहां कहा कि हालांकि मंदिरों में दैनिक पूजा-अर्चना संबंधी रस्में जारी रहेंगी.

पढ़ें - कोरोना की वजह से उद्योग-धंधे प्रभावित, आर्थिक पैकेज समाधान नहीं

उन्होंने कहा कि लॉकडाउन की अवधि के दौरान संबंधित मंदिरों के प्रमुख पुजारियों से विमर्श के बाद पूजा-अर्चना संबंधी रस्मों के लिए सुबह सात बजे से सुबह दस बजे तक और शाम पांच बजे से शाम सात बजे तक का समय निर्धारित किया जा सकता है.

टीडीबी ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान मंदिरों में कोई उत्सव आयोजित नहीं किया जाना चाहिए, लेकिन पहले से निर्धारित विवाह कार्यक्रम कोविड रोधी प्रोटोकॉल के पूर्ण अनुपालन के साथ मंदिरों के बाहर आयोजित किए जा सकते हैं जिनमें सीमित संख्या में अतिथि शामिल होंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.