मैंगलोर : कर्नाटक के मैंगलोर में दरगाह के जीर्णोद्धार के दौरान मंदिर जैसी संरचना मिली है. यह दरगाह गंजीमथा के पास मलाली में स्थित है. इस घटना के बाद तहसीलदार ने जीर्णोद्धर कार्य को अस्थाई रूप से बंद करने का निर्देश दिया है. मैंगलोर शहर के पुलिस आयुक्त एन शशिकुमार ने कहा कि इस घटना से किसी भी अप्रिय घटना की संभावना को देखते हुए कार्य स्थल पर पुलिस बल तैनात कर दिये गए हैं.
उन्होंने कहा, ' मैंने कल तहसीलदार पुरंदर हेगड़े और स्थानीय पुलिस अधिकारी के साथ उस जगह का दौरा किया. तहसीलदार ने इस मामले को लेकर दरगाह सत्तारूढ़ समिति और दोनों समूहों से बात की है.' उन्होंने यह भी कहा कि दस्तावेजों की जांच कर मामले का निपटारा किया जाएगा.
जानकारी के मुताबिक, असैयीद अब्दुल्लाहील मदनी दरगाह को जीर्णोद्धार के उद्देश्य से ध्वस्त किया गया था. इस दौरान एक मंदिर पर हुई कलाकृति, तोमर और स्तंभों के कुछ पैटर्न नजर आए. यह संभव है कि जैन या हिंदू धर्म से संबंधित कोई मंदिर अतीत में यहां रहा हो. मैंगलोर के तहसीलदार पुरंदर ने घटनास्थल का दौरा किया और कार्य का निरीक्षण किया.
पढ़ें : हिंदू कारीगर ने बढ़ाई मस्जिद की खूबसूरती, नक्काशी से लगाए चार चांद
विश्व विश्वानंद परिषद के नेता शरण पंपवेल ने भी दरगाह के दौरे पर जाकर शासी निकाय के नेताओं से बात की है. वहीं, दक्षिण कन्नड़ जिला कलेक्टर डॉ. के.वी. राजेंद्र ने कहा कि जिला प्रशासन पुराने भू-अभिलेखों और स्वामित्व की समीक्षा की जाएगी. साथ ही हम वक्फ और मुजराई विभाग से रिपोर्ट तलब भी करेंगे. दावों की सत्यता के बारे में निर्णय जल्द ही लिया जाएगा. तब तक लोगों से अपील है कि वे शांति बनाए रखें.