ETV Bharat / bharat

Spectrum Pricing पर बोले केंद्रीय मंत्री वैष्णव, 'जनहित' के पहलू को अब व्यापक मान्यता - telecom minister Vaishnaw

दूरसंचार मंत्री अश्विनी वैष्णव (Telecom Minister Ashwini Vaishnaw ) ने कहा है कि स्पेक्ट्रम मूल्य निर्धारण में 'जनहित' के पहलू को अब व्यापक रूप से मान्यता मिल गयी है जिससे हम एक बदली हुई सोच के साथ आगे बढ़ रहे हैं. इसका उद्देश्य राजस्व को अधिकतम करने तथा गरीबों के लिए सेवाओं को अधिकतम करने के बीच संतुलन बनाना है. वैष्णव सीआईआई पार्टनरशिप समिट (CII Partnership Summit 2021) को संबोधित कर रहे थे.

Ashwini Vaishnaw
दूरसंचार मंत्री अश्विनी वैष्णव
author img

By

Published : Dec 13, 2021, 6:33 PM IST

नई दिल्ली : केंद्रीय दूरसंचार मंत्री अश्विनी वैष्णव (Telecom Minister Ashwini Vaishnaw) ने आज भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) पार्टनरशिप समिट, 2021 को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि इस समय स्पेक्ट्रम मूल्य निर्धारण (spectrum pricing) पर परामर्श प्रक्रिया जारी है और उद्योग से चर्चा में भाग लेने तथा इस मुद्दे पर भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) को सुझाव देने का आग्रह किया गया है. उन्होंने कहा, 'वे (ट्राई) एक अंतिम दस्तावेज के साथ आएंगे, जिसके आधार पर सरकार फैसला करेगी. लेकिन हमारा मानना है कि हमें इसे किफायती बनाना होगा. सोच में यह एक महत्वपूर्ण बदलाव है और कोविड ने हमें दूरसंचार के महत्व का एहसास कराया है....सब कुछ डिजिटल हो गया है.'

वैष्णव ने कहा कि देश और पूरे समाज ने आज माना है कि स्पेक्ट्रम मूल्य निर्धारण में 'जनहित' (Public interest in spectrum pricing) का पहलू शामिल है और पहले स्पेक्ट्रम को एक ऐसे संसाधन के रूप में देखा जाता था जिसका उद्देश्य राजस्व को अधिकतम करना था. उन्होंने कहा, 'आज विचार प्रक्रिया में इस बात को लेकर संतुलन है कि राजस्व को अधिकतम करने और गरीबों को अधिकतम सेवा प्रदान करने के बीच एक संतुलन होना चाहिए ... आज देश में परामर्श प्रक्रिया में यही संतुलन रखा जा रहा है.'

इलेक्ट्रॉनिक्स एवं आईटी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Rail Minister Ashwini Vaishnaw) ने साथ ही कहा कि इंटरनेट अपने साथ अवसर और चुनौतियां लेकर आया है और नियम सभी उपयोगकर्ताओं के लिए एक सुरक्षित वातावरण सुनिश्चित करने पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं. उन्होंने कहा, 'इंटरनेट अच्छी चीजों के साथ-साथ बुरी चीजों को भी लाता है. हम चुनौतियों का उचित तरीके से सामना कैसे करें.

यह भी पढ़ें- राज्य सभा में नेता प्रतिपक्ष खड़गे का गंभीर आरोप, नहीं दिया जा रहा बोलने का पर्याप्त समय

विनियमन को लेकर काफी सोच-विचार किया गया है और यह वैश्विक सोच के अनुरूप है कि सोशल मीडिया, प्रमुख प्रौद्योगिकी, इंटरनेट...आज जिस तरह से हमारे समाज को सकारात्मक और नकारात्मक दोनों तरह से प्रभावित कर रहे हैं, उसे लेकर कहीं न कहीं संतुलन लाना ही होगा.'

(पीटीआई-भाषा)

नई दिल्ली : केंद्रीय दूरसंचार मंत्री अश्विनी वैष्णव (Telecom Minister Ashwini Vaishnaw) ने आज भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) पार्टनरशिप समिट, 2021 को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि इस समय स्पेक्ट्रम मूल्य निर्धारण (spectrum pricing) पर परामर्श प्रक्रिया जारी है और उद्योग से चर्चा में भाग लेने तथा इस मुद्दे पर भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) को सुझाव देने का आग्रह किया गया है. उन्होंने कहा, 'वे (ट्राई) एक अंतिम दस्तावेज के साथ आएंगे, जिसके आधार पर सरकार फैसला करेगी. लेकिन हमारा मानना है कि हमें इसे किफायती बनाना होगा. सोच में यह एक महत्वपूर्ण बदलाव है और कोविड ने हमें दूरसंचार के महत्व का एहसास कराया है....सब कुछ डिजिटल हो गया है.'

वैष्णव ने कहा कि देश और पूरे समाज ने आज माना है कि स्पेक्ट्रम मूल्य निर्धारण में 'जनहित' (Public interest in spectrum pricing) का पहलू शामिल है और पहले स्पेक्ट्रम को एक ऐसे संसाधन के रूप में देखा जाता था जिसका उद्देश्य राजस्व को अधिकतम करना था. उन्होंने कहा, 'आज विचार प्रक्रिया में इस बात को लेकर संतुलन है कि राजस्व को अधिकतम करने और गरीबों को अधिकतम सेवा प्रदान करने के बीच एक संतुलन होना चाहिए ... आज देश में परामर्श प्रक्रिया में यही संतुलन रखा जा रहा है.'

इलेक्ट्रॉनिक्स एवं आईटी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Rail Minister Ashwini Vaishnaw) ने साथ ही कहा कि इंटरनेट अपने साथ अवसर और चुनौतियां लेकर आया है और नियम सभी उपयोगकर्ताओं के लिए एक सुरक्षित वातावरण सुनिश्चित करने पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं. उन्होंने कहा, 'इंटरनेट अच्छी चीजों के साथ-साथ बुरी चीजों को भी लाता है. हम चुनौतियों का उचित तरीके से सामना कैसे करें.

यह भी पढ़ें- राज्य सभा में नेता प्रतिपक्ष खड़गे का गंभीर आरोप, नहीं दिया जा रहा बोलने का पर्याप्त समय

विनियमन को लेकर काफी सोच-विचार किया गया है और यह वैश्विक सोच के अनुरूप है कि सोशल मीडिया, प्रमुख प्रौद्योगिकी, इंटरनेट...आज जिस तरह से हमारे समाज को सकारात्मक और नकारात्मक दोनों तरह से प्रभावित कर रहे हैं, उसे लेकर कहीं न कहीं संतुलन लाना ही होगा.'

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.