तिरुवनंतपुरम : हर चोर का चोरी करने का अपना-अपना अंदाज होता है. केरल पुलिस ने एक चोर को पकड़ा है जिसका अपना तरीका है. तेलंगाना के खम्मम शहर का रहने वाला यह युवक चोरी करने के लिए तिरुवनंतपुरम के लिए फ्लाइट लेता था. इतना ही नहीं चोरी करने के बाद वह अपने मूल स्थान पर वापस जाने के लिए दोबारा हवाई मार्ग का ही सहारा लेता था. तिरुवनंतपुरम हवाई अड्डे पर पुलिस द्वारा पकड़े गए युवक का नाम संपति उमा प्रसाद (23) है.
बताया जाता है कि वह तिरुवनंतपुरम शहर के विभिन्न पुलिस स्टेशनों में चोरी के तीन मामलों में वह आरोपी था. वह पेट्टे में एक घर में घुसकर 52 लाख 70 हजार रुपये के गहने चुराने के मामले में भी आरोपी है. साथ ही चोरी का एक और मामला फोर्ट पुलिस स्टेशन में दर्ज किया गया था जहां उसने 70 हजार रुपये के हीरे और 27 हजार रुपये का सोना चुरा लिया था.
इस बारे में जिला पुलिस आयुक्त नागराजू चाकिलम ने कहा कि उसका तरीका घरों में घुसकर सोने के सिक्के चुराना और फिर हवाई मार्ग से शहर को छोड़ देना था. उन्होंने युवक के द्वारा दूसरे राज्यों में भी इसी तरह से चोरियां किए जाने का शक जताया.
हालांकि घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी के फुटेज मिलने के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया है. मामले में पेट्टा पुलिस स्टेशन के मूलविलकम इलाके में सीसीटीवी फुटेज के निरीक्षण के बाद पुलिस ने अपराधी की पहचान की. वहीं पुलिस को आरोपी तक पहुंचाने में ऑटो रिक्शा चालकों ने काफी मदद की. इसी क्रम में पुलिस टीम होटल के उन कमरों तक पहुंची जहां पर वह रुका था. जांच के दौरान पुलिस ने होटल के कमरों से उसके पहचान संबंधी दस्तावेज मिले हैं.
आरोपी युवक तेलंगाना के खम्मम शहर का मूल निवासी है. बता दें कि वह कुछ दिनों से खम्मम टाउन पुलिस स्टेशन में अनुबंध के आधार पर काम कर रहा था. इस वजह से उसे यहां से पुलिस की कार्यप्रणाली से परिचित होने का मौका मिला. पुलिस जांच की कार्यप्रणाली को देखकर और समझकर ही उसने चोरी की योजना बनाई थी. उसका तरीका यह था कि वह कई जगहों से जो सोना चुराता था उसे ले जाकर तेलंगाना के खम्मम में ही गिरवी रख देता था, फिर उस पैसे का इस्तेमाल पर्यटन स्थलों पर घूमने के लिए करता था.
आरोपी उमा प्रसाद के द्वारा चोरी के लिए जो तरीका अपनाया जाता था उसमें पहले वह आवश्यक उपकरणों के साथ घरों में छिप जाता था फिऱ घर के मालिकों के जाने के बाद चोरी की घटना को अंजाम देता था. पुलिस कमिश्नर ने कहा कि 20 साल की उम्र में पहले उसने एवरेस्ट पर चढ़ने की कोशिश की और बाद में वह चोरी करने लगा. इतना ही नहीं 28 मई को तिरुवनंतपुरम पहुंचने के बाद उसने वेलि टूरिस्ट विलेज सहित पर्यटन स्थलों का दौरा किया और 2 जून को वापस लौट आया था. फिर 6 जून को उसने दोबारा तिरुवनंतपुरम पहुंचकर पेट्टा और फोर्ट पुलिस स्टेशन की सीमा के अंदर घरों में चोरी की वारदात को अंजाम दिया. इसके बाद वह 1 जुलाई को हवाई मार्ग से राज्य से बाहर चला गया. 5 जुलाई को पुलिस को सूचना मिली कि वह फिर से हवाई मार्ग से जिले में पहुंच रहा है. इस पर पुलिस ने हवाई अड्डे के अधिकारियों से संपर्क करते हुए पुष्टि की कि उसने टिकट खरीदा था. इसके बाद पुलिस समेत जांच टीम ने बुधवार सुबह उसे गिरफ्तार कर लिया.
ये भी पढ़ें - MP अजब-गजब, चोर के साथ बैठकर CM ने लिया दावत का आनंद, दी शाबाशी