कोरुतला (तेलंगाना) : कोरुतला हत्याकांड में पुलिस ने एक अहम खुलासा किया है. पुलिस के अनुसार, सॉफ्टवेयर इंजीनियर दीप्ति हत्याकांड में दीप्ति की छोटी बहन चंदना और उसका बॉयफ्रेंड ही मुख्य आरोपी हैं. जगित्याला जिले के एसपी भास्कर ने एक मीडिया कॉन्फ्रेंस में इस मामले का खुलासा किया. जांच के अनुसार कि आरोपी अरमोरू-बलकोंडा रोड पर एक कार में यात्रा कर रहे थे, कोरुटला सीआई 'प्रवीण' ने अपने पुलिस सहयोगियों की मदद से आरोपियों को पकड़ लिया. आरोपियों ने पूछताछ में जुर्म कबूल कर लिया.
पुलिस के मुताबिक इस मामले में उन्होंने एक आरोपी को शुक्रवार सुबह आर्मोर रोड से गिरफ्तार कर लिया. वहीं मामले में चंदना, उमर शेख सुल्तान उसकी मां सैयद आलिया, शेख आसिया फातिमा और कार ड्राइवर हफीज को गिरफ्तार किया है.
पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया कि, दीप्ति की छोटी बहन बांका चंदना ने 2019 में हैदराबाद के एक इंजीनियरिंग कॉलेज में बी.टेक में दाखिला लिया था. चंदना की मुलाकात उसी कॉलेज में पढ़ने वाले हैदराबाद के उमर शेख सुल्तान से हुई. उनकी मुलाकात परवान चढ़ी और उन्होंने शादी करने का प्लान किया. 19 अगस्त को उमर चंदना से शादी की बात करने के लिए कोरुतला आया. उमर ने चंदना से कहा कि वह अपनी जिंदगी में सेटल नहीं हैं उसे शादी करने के लिए पैसों की जरूरत है.
उसके बाद चंदना ने एक दिन उमर को फोन किया और कहा कि घर पर कोई नहीं है, मैं और मेरी बहन ही हैं. कोरुतला आ जाइए. 28 तारीख की सुबह उमर कोरुतला पहुंचा. प्लान के मुताबिक चंदना दीप्ति के लिए वोडका और ब्रीजर लेकर आई. उसी रात, अपने पिता से फोन पर बात करने के बाद उसने और सोने चली गई. इसके बाद चंदना ने उमर को घर पर आने के लिए बोला. जब चंदना और उमर घर में नकदी और सोना निकाल रहे थे तो ये देखकर दीप्ति चिल्लाई.
इस पर उन्होंने दीप्ति के चेहरे पर दुपट्टा लपेटा कर उसको पीछे कर दिया. हालांकि, जब वह चिल्ला रही थी, इसके बाद उमर और चंदना ने दीप्ति को कसकर बांध दिया और उसके चेहरे और नाक पर प्लास्टर लगा दिया. 10 मिनट बाद वो बेहोश हो गयी. उमर और चंदना ने घर से निकलने से पहले दीप्ति के मुंह पर लपेटा प्लास्टर हटा दिया ताकि सबको यह स्वाभाविक मौत लगे, उसके बाद दोनों 1.20 लाख रु. नकद और 70 तोला सोना लेकर हैदराबाद चले गए. फिर वहां से नागपुर जाकर बस गए.
(अतिरिक्त इनपुट-एजेंसी)