चंदौली: तेलंगाना पुलिस ने बुधवार को जालसाजी और धोखाधड़ी के मामले में नगर के रविनगर स्थित एक बड़े व्यापारी के बेटे अभिषेक जैन को गिरफ्तार किया है. तेलंगाना पुलिस आरोपी को पकड़ने के लिए चंदौली पहुंची. जहां आरोपी अभिषेक जैन के घर से 9 करोड़ रुपये से ज्यादा की धनराशि बरामद की है. फिलहाल तेलंगाना पुलिस कार्रवाई में जुटी है.
बताया जा रहा है कि आरोपी अभिषेक जैन ने एक एप के माध्यम लोगों से पैसे इन्वेस्ट कराता था. इसके झांसे में फंसाने के लिए वह एक निर्धारित अवधि में राशि को दो गुनी करने का प्रलोभन देता था. आरोपी ने तेलंगाना राज्य के कई लोगों को अपने एप के माध्यम से ठगी का शिकार बनाया था. इस मामले में हैदराबाद के साइबर सेल में आरोपी के खिलाफ एक मुकदमा दर्ज किया गया था, जिसके बाद तेलंगाना पुलिस ने मुगलसराय(चंदौली) स्थित आरोपी को उसके घर से धर दबोचा और आगे की कार्रवाई में जुटी है.
इसे भी पढे़ं-करोड़ों की धोखाधड़ी के आरोपी के घर पुलिस ने डुगडुगी की जगह बजवाया पीपा