हैदराबाद : तेलंगाना के सूचना प्रौद्योगिकी एवं उद्योग मंत्री के टी रामा राव (K T Rama Rao) ने तेलुगु भाषी एक महिला यात्री को सीट छोड़ने के लिए मजबूर करने पर इंडिगो एअरलाइंस (IndiGo Airlines) से स्थानीय भाषाओं का सम्मान करने को कहा है.
दरअसल, ऐसी खबरें आई हैं कि तेलुगु भाषी एक यात्री को अपनी सीट खाली करने के लिए कहा गया क्योंकि वह अंग्रेजी तथा हिंदी भाषा में बताई सुरक्षा प्रक्रियाओं को समझ नहीं पाई. मंत्री विमान में यात्रा करने वाली देवस्मिता चक्रवर्ती के उस ट्वीट का जवाब दे रहे थे जिसमें उसने दावा किया कि 2ए (एक्सएल सीट, निकासी पंक्ति) में बैठी एक महिला को 3सी सीट पर बैठने के लिए विवश किया गया क्योंकि वह केवल तेलुगु समझती थी न कि अंग्रेजी या हिंदी भाषा.
चक्रवर्ती ने ट्वीट किया, 'विजयवाड़ा (आंध्र प्रदेश) से हैदराबाद (तेलंगाना) की इंडिगो 6ई 7297 की 16 सितंबर 2022 की उड़ान में पहले 2ए (एक्सएल सीट, निकासी पंक्ति) में बैठी महिला को 3सी सीट पर बैठने के लिए विवश किया गया क्योंकि वह केवल तेलुगु भाषा जानती थी न कि अंग्रेजी या हिंदी भाषा. परिचारिका ने कहा कि यह सुरक्षा का मसला है.'
इस पर प्रतिक्रिया देते हुए रामा राव ने कहा कि एअरलाइन को क्षेत्रीय मार्गों पर और अधिक कर्मियों की भर्ती करनी चाहिए जो तेलुगु, तमिल, कन्नड़ जैसी स्थानीय भाषाएं जानते हो. उन्होंने ट्वीट किया, 'प्रिय इंडिगो6ई प्रबंधन, मैं आपसे स्थानीय भाषाओं और ऐसे यात्रियों का सम्मान करने का अनुरोध करता हूं जो अंग्रेजी या हिंदी बहुत अच्छी तरह न समझते हों.'
उन्होंने कहा, 'क्षेत्रीय मार्गों पर ऐसे और कर्मियों की भर्ती करें जो तेलुगु, तमिल, कन्नड़ जैसी स्थानीय भाषाएं बोल सकते हों. इसी में सभी की भलाई होगी.' चक्रवर्ती ने एक अन्य ट्वीट में कहा था, 'आंध्र प्रदेश से तेलंगाना की उड़ान में तेलुगु में कोई निर्देश नहीं थे, परिचारिका ने कहा कि यह सुरक्षा का मुद्दा है कि वह अंग्रेजी/हिंदी नहीं जानती हैं. कोई सम्मान नहीं, गैर-हिंदी भाषी से उनके अपने ही राज्य में दोयम दर्जे के नागरिकों की तरह बर्ताव किया गया.'
पढ़ें- स्वास्थ्य मंत्री मंडाविया और तेलंगाना के मंत्री केटीआर के बीच ट्विटर वॉर, जानिए क्या है मामला
(पीटीआई-भाषा)